Monday, 20 January 2025

UP News: प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट में घुसा सांप! मेडिकल कॉलेज में भर्ती

  UP News: हरदोई में देर रात गांव के खेत में शौच करने गए युवक के साथ हुआ हादसा। UP…

UP News: प्राइवेट पार्ट के रास्ते पेट में घुसा सांप! मेडिकल कॉलेज में भर्ती

 

UP News: हरदोई में देर रात गांव के खेत में शौच करने गए युवक के साथ हुआ हादसा।

UP News:  यूपी के हरदोई में एक हैरतंगेज मामला सामने आया है। यहां रात में शौच करने गए युवक के साथ कुछ ऐसा हुआ कि सुनने वाले भी सन्न रह गए। युवक के मुताबिक उसके प्राइवेट पार्ट में सांप घुस गया है। इसके बाद मेडिकल कालेज के इमरजेंसी में भर्ती कराए गए युवक का इलाज शुरू कर दिया गया है।

शौच के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, मामला कोतवाली देहात के बनियानी पुरवा का है। गांव का रहने वाला एक 25 साल का युवक सोमवार की देर रात को गांव के किनारे शौच के लिए गया हुआ था। जैसा कि बताया जाता है कि युवक जब शौच कर रहा था, उसी बीच सांप उसके प्राइवेट पार्ट के रास्ते से पेट में घुस गया, ऐसा होते ही युवक वहां से चीखता-चिल्लाता हुआ अपने घर की तरफ भागा।

युवक की बात सुन सब हैरान

युवक जब घर पहुंचा और उसने घर वालों को घटना की सूचना दी तो घर वाले उसकी बात सुनकर सन्न रह गए। आनन-फानन में घरवालों ने उसे डॉक्टर को दिखाया लेकिन उसने युवक को मेडिकल कॉलेज जाने की सलाह दी। रात में उसे इलाज के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

UP News: डॉक्टर कर रहे जांच

मेडिकल कॉलेज में इलाज करने वाले डाक्टरों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में युवक की हालत ठीक है। बाकी सारी जांचे कराई जाएगी, सीटी स्कैन होगा, उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में सही-सही पता चल सकता है। युवक के साथ हुई इस तरह की अनहोनी से हर कोई हैरान है।

Dayashankar and Swati Singh Divorce: पति के लिए मायावती से टकराने वाली स्वाति सिंह ने,11साल बाद लिया तलाक

Related Post