Site icon चेतना मंच

बीच सड़क पर भिड़े सपाई और भाजपाई

UP News

UP News

UP News : आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की वीडियोज वायरल होती रहती है। जिसे देखकर लोग कभी हैरान हो जाते हैं तो कभी खूब मजे लेते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) से एक दिलचस्प वीडियो सामने आई है। जिसमें सड़क के बीचों बीच दो सांडों को लड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की बातें बनानी शुरू कर दी है।

UP News

उत्तर प्रदेश की सड़कों पर हर दिन आवारा जानवर घूमते हुए नजर आ जाते हैं। ऐसे में लगातार उत्तर प्रदेश सरकार आवारा मवेशियों को गौशाला पहुंचाने का आदेश दे रही है। लेकिन इसके बावजूद आदेशों की धज्जियां उड़ती दिखाई दे रही है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें कानपुर की सड़कों में दो आवारा सांड़ों की भिड़ंत हो गई। सांडों के बीच की लड़ाई देखकर लोग खूब ठहाके लगाकर हंस रहे हैं और इसे राजनीतिक पार्टी के साथ जोड़कर खूब मजे ले रहे हैं।

UP News

लोगों ने बताई सपा-भाजपा की लड़ाई

इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल गर्माया हुआ है। ऐसे में एक तरफ भाजपा (BJP) तो दूसरी तरफ सपा (SP) जीत की तैयारी में जोरों शोरों से जुटी हुई है। इसी बीच कानपुर देहात की सड़कों से आपस में भिड़े सांड़ों की लड़ाई (Bulls Fighting) का एक वीडियो सामने आ रहा है जिसे देखने के बाद लोग सपा और भाजपा के बीच की लड़ाई बताते हुए खूब मजे ले रहे हैं।

सांडों की लड़ाई से लगा जाम

दरअसल मंगलवार की सुबह अकबरपुर रूरा रोड के तिंगाई गांव के पास से आवारा जानवरों का झुंड सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अचानक दो सांड के बीच लड़ाई शुरू हो गई। जिसके कारण सड़क पर भारी जाम लग गई। देखते ही देखते सांडों के बीच की भिडंत देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कुछ लोगों ने तो इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया।

युवक को वीडियो बनाना पड़ा भारी UP News

जाम लगने के चलते स्थानीय लोग जब सांडों को भगाने लगे तो इसी बीच मोबाइल से वीडियो बना रहे एक युवक के पीछे सांड दौड़ गया। युवक जैसे-तैसे सांड से अपनी जान बचाकर भाग खड़ा हुआ। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर सांडों की लड़ाई में कोई व्यक्ति घायल हो जाता है तो इसका जिम्मेदार कौन होता? अगर देखा जाए तो उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने प्रदेश में जगह-जगह पर गौशाला बना रखा है। लेकिन इसके बावजूद आवारा मवेशी सड़कों पर घूमते रहते हैं और कभी-कभी लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी भी कर देते हैं।

पत्नी को नींद में जीजा का नाम लेना पड़ा भारी, फिर पति ने जो किया सुनकर रह जाएंगे हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version