Site icon चेतना मंच

UP News: आवारा कुत्तों ने मासूम को नोंच नोंचकर उतारा मौत के घाट

UP News

UP News

UP News /बरेली: जनपद में कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां एक बार फिर से कुत्तों के झुंड ने बर्बरता दिखाई। कुत्तों ने एक मासूम को निशाना बनाते हुए नोंच-नोंचकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान एक अन्य बच्चा भी घायल हो गया। यह मामला बरेली के सीबीगंज क्षेत्र से सामने आया।

UP News

आपको बता दें कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के खना गौटिया गांव में कुत्तों के झुंड द्वारा 12 साल के मासूम को नोंच-नोंचकर मौत के घाट उतारा गया। मंगलवार की शाम को यहां 12 साल का अयान दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी बीच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले से बचने के लिए अयान ने भागने का प्रयास किया और कुछ दूरी पर जाकर गिर गया। इसके बाद कुत्तों ने उसके शरीर पर हमला कर नोंच डाला।

इस बीच वहां एक अन्य बच्चे को भी कुत्तों ने घायल कर दिया। कुत्तों को हमला करता देख पड़ोस के शादाब नाम के युवक ने देखा तो शोर मचाया। हालांकि तब तक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अधिकारी नहीं लेते शिकायत का संज्ञान

ज्ञात हो कि बरेली में पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। यहां 2 माह पहले 3 साल की मासूम को भी कुत्तों ने मार डाला था। ग्रामीणों ने बताया कि अवधेश गंगवार की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। इस बीच कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया था। कुत्ते बच्ची को घसीटते हुए तकरीबन डेढ़ सौ मीटर तक ले गए थे। इसके बाद बच्ची की मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कई बार जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों को पत्र लिखकर शिकायत की गई है लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं होती है। तमाम शिकायतों के बाद भी संबंधित विभाग के द्वारा कोई भी अभियान नहीं चलाया जाता है। UP News

Weather Report Today: पंजाब, हरियाणा और यूपी में अभी बारिश रुकने के आसार नहीं

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version