Site icon चेतना मंच

UP News : घर से भागे मासूम को आवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला

Special Story: Why are dogs becoming ferocious, all treatments are useless, figures are frightening

Special Story: Why are dogs becoming ferocious, all treatments are useless, figures are frightening

UP News :  यू पी के कन्नोज जिले से एक दिल देहला देने वाली घटना सामने आयी है जहां आठ साल का मासूम बच्चा  अपने  नशेड़ी पिता की पिटाई से बचने के लिए घर से भाग गया था,  जिसे बाहर गली के आवारा कुत्तों ने  नोच-नोचकर मार डाला. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

UP News :

पूरा मामला कन्नौज के सदर कोतवाली का है. पुरानी पुलिस लाइन कॉलोनी के पास ओमकार परिवार के साथ रहता है. वो नशे का आदी है. मंगलवार रात वह घर पर शराब के नशे में पहुंचा और बच्चों के साथ मारपीट करने लगा. इसी के डर से उसके तीसरे नंबर का आठ साल का बेटा प्रिंस घर से भाग गया. देर रात तक जब वो घर नहीं लौटा तो मां पिंकी ने पड़ोस में तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. पूरी रात परिवार परेशान रहा.
सुबह होने पर मकरंदनगर बिजली घर के करीब एक छात्र का शव पड़ा मिला. बाद में उसकी पहचान प्रिंस के रूप में हुई. मां पिंकी ने बताया कि पिता की मार के डर से प्रिंस घर से भागा था. इसी दौरान आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. हमले में बेटे को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.
Exit mobile version