Site icon चेतना मंच

उत्तर प्रदेश के टॉप 50 माफियाओं में शामिल है सुंदर भाटी

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश का खूंखार माफिया सरगना सुंदर भाटी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा यह हो रही है कि आखिर सुंदर भाटी अचानक जेल से बाहर कैसे आ गया? यह वही सुंदर भाटी है जिसका नाम उत्तर प्रदेश सरकार की 50 टॉप माफिया सरगनाओं की सूची में दर्ज है। सबको पता है कि उत्तर प्रदेश सरकार टॉप-50 माफियाओं को जमीन में मिलाने का अभियान चला रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के माफिया सरगना सुंदर भाटी की जमानत हो जाना सबके लिए आश्चर्य का विषय बना हुआ है।

पांच दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं सुंदर भाटी के विरुद्ध

उत्तर प्रदेश के टॉप-50 माफिया सरगनाओं में शामिल सुंदर भाटी के विरुद्ध पांच दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। उत्तर सरकार ने सुंदर भाटी को पहले से ही हिट लिस्ट में शामिल कर रखा है। सुंदर भाटी का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हमेशा से दबदबा रहा है। सुंदर भाटी के विरुद्ध दर्ज 60 आपराधिक मामलों में से 22 मामले पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली NCR के मामले हैं। सुंदर भाटी पूरे 10 साल बाद जेल से बाहर आया है। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में तो सुंदर भाटी का बड़ा साम्राज्य स्थापित है।

कौन है उत्तर प्रदेश का डॉन सुंदर भाटी?

उत्तर प्रदेश के चर्चित माफिया सरगना सुंदर भाटी के परिचय की बात करें तो यह माफिया सरगना उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र का रहने वाला है। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित घंघोला उसका मूल गांव है। पिछले 10 साल से सुंदर भाटी अपने पूर्व परिचित हरेन्द्र प्रधान की हत्या के आरोप में जेल में बंद था। जेल में बंद रहने के दौरान भी सुंदर भाटी का गिरोह हमेशा सक्रिय रहता था। एक मीडिया रिपोर्ट में सुंदर भाटी का परिचय देते हुए बताया गया है कि सुंदर भाटी अपराध की दुनिया में आने से पहले बुलंदशहर में ट्रांसपोर्ट के ठेके लेता था। उसके बाद वह नेताओं के संपर्क में आया और अपराध करने लगा। कहते हैं कि सुंदर भी राजनीति में आना चाहता था, लेकिन इसी बीच नरेश भाटी जिला पंचायत चेयरमैन बन गया। सुंदर और नरेश पहले साथी थे। फिर सुंदर ने चेयरमैन नरेश भाटी की हत्या कर दी थी। उसके बाद वह लगातार संगीन अपराध करता गया। किसी जमाने में सुंदर भाटी पश्चिम उत्तर प्रदेश के खूंखार नाम था।

यूपी पुलिस से लेकर हरियाणा दिल्ली पुलिस के लिये वह एक चुनौती बन गया था। वह गाजियाबाद के रहने वाले सतबीर गुर्जर का खास हुआ करता था। वह कई अपराधों को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान वह नरेश भाटी के संपर्क में आया था, नरेश भाटी अपने परिवार वालों की हत्या का बदला लेने के लिये अपराधी बन गया। बदला लेने में सुंदर ने नरेश का साथ दिया, लेकिन जब नरेश जिला पंचायत अध्यक्ष बना तो यह बात सुंदर भाटी को खटक गई। जिसके बाद सुंदर ने नरेश की हत्या कर दी। इस प्रकार सुन्दर भाटी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक तरफा बड़ा डॉन बन गया। सुंदर भाटी पिछले 35 वर्षों से सक्रिय है। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, 22 अधिकारी बने IPS अफसर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version