UP News : विभाग की लापरवाही कभी कभी लोगों पर काफी भारी पड़ जाती है, और कभी कभी उस लपेटे में लापरवाही करने वाला भी आ जाता है। ऐसा ही एक वाकया उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में सामने आया है। यहा ऐसे ही एक वाकये में बिजली विभाग की एक करतूत ने सभी को हैरान कर दिया। हुआ यह कि बिजली विभाग ने एक गरीब किसान को अचानक सात करोड़ रुपये का बिजली बिल भेज दिया, जिससे उसे बड़ा झटका लगा। इतने पैसे का बिल देखकर किसान परेशान हो गया और लगातार विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हो गया।
गरीब किसान को 7 करोड़ का बिजली बिल
गरीब किसान को 7 करोड़ का बिजली बिल भेजने का मामला बस्ती जिले के हरैया विद्युत उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव का है, जहां मोलहु नाम के गरीब किसान को इतनी बड़ी राशि का बिजली बिल भेजा गया कि वह अपनी पूरी संपत्ति बेचकर भी उसे चुकता नहीं कर सकता। बिल देखकर किसान ने बताया कि उनके घर में केवल एक पंखा और एक बल्ब जलता है, फिर भी इतना भारी बिल आना उसके समझ से परे है। बिल आने के बाद से ही किसान बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है। जो भी इस बिल के बारे में सुनता है वही इसकी निंदा करता है और यह लोगों के बीच हंसी मजाक का विषय बना हुआ है।
ऊर्जा मंत्री तक पहुंची बात, कर्मचारी हुआ निलंबित
इस भारी बिल से परेशान किसान ने विभाग के कई चक्कर लगाए, लेकिन उसकी कोई मदद नहीं हो पाई। फिर उसने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर साझा की, जो जल्दी ही चर्चा का विषय बन गई। मामला बढ़ने पर राज्य के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा तक मामला पहुंचा। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत जांच के आदेश दिए और एक कर्मचारी, दीपक तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मंत्री के आदेश के बाद इसकी जांच की जा रही है।
75 हजार से सीधा 7 करोड़ का बिल
बस्ती जिले के इस किसान मोलहु ने बताया कि उसने 2014 में एक किलोवाट का बिजली कनेक्शन लिया था। उनका कहना था कि दिसंबर 2024 में उनका बकाया बिल 75 हजार रुपये था, लेकिन एक महीने बाद उनके पास 7.33 करोड़ रुपये का बिल आ गया। इस भारी बिल को देखकर मोलहु चकरा गए और उन्हें दिल का दौरा पड़ने की स्थिति हो गई। उन्होंने इस बिल को ठीक करवाने के लिए विभाग के चक्कर मारना शुरू कर दिया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद ही उन्होंने इस घटना को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से साझा किया, जिसके बाद ही मंत्री महोदय ने इसपर संज्ञान लिया। UP News
बिल में जल्द ही किया जाएगा सुधार
किसान की शिकायत के बाद सुप्रीटेंडिंग इंजीनियर प्रशांत सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और जल्द ही बिजली का बिल सही कर दिया जाएगा। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि यह विभाग की बड़ी लापरवाही थी, जिसे अब तुरंत ठीक किया जाएगा। साथ ही ऊर्जा मंत्री के आदेश पर दोषी कर्मचारी के निलंबन के बाद मोलहु और उनके परिवार को राहत मिली है, लेकिन यह घटना विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाती है कि कैसे एक गलत रीडिंग से किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। UP News
नोएडा न्यूज, 5 फरवरी के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।