Site icon चेतना मंच

स्टेट बैंक में घुसकर सांड बोला मेरा भी खाता खोलो

UP News

UP News

UP News : बैंको में लोगों का आना-जाना एक आम बात है। इसके बाद अब बैंक में अवारा सांडों ने भी घुसना शुरू कर दिया है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश में सामने आया है। जहां भारतीय स्टेट बैंक की एक शाखा में एक सांड घुस गया। इस दौरान बैंक में अफरा-तफरी मच गई और लोग पूरी से तरह डर गए। सांड की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे है।

UP News

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उत्तर प्रदेश के उन्नाव का बताया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे SBI की साखा में एक सांड घुस आया, जिसे देखकर बैंक के अंदर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग सोच में पड़ गए।

बैंक के अंदर घुसा सांड

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि एक सांड बैंक के अंदर घुम रहा है। बैंक के अंदर खड़े लोग डरे हुए लग रहे है। लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। काफी देर तक सांड बैंक के अंदर मौजूद रहा। बैंक के अंदर सांड को देख खाताधारकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सांड बड़े आराम से बैंक के अंदर टहल रहा था। और उसे देखकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ था। बैंक कर्मी लोगों को सांड से दूर रहने की सलाह दे रहे थे।

अखिलेश ने वीडियो को किया पोस्ट

सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर ये वीडियो पोस्ट किया है। अखिलेश यादव ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, सांड की क्या गलती, किसी ने कह दिया होगा भाजपा सबके खाते में 15 लाख दे रही है, वो भी भ्रम और बहकावे में बैंक पहुँच गया होगा।

UP News सांड ने किसी पर नहीं किया हमला

इस मामले को लेकर बैंक के किसी भी कर्मचारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। वही बैंक के बगल में हार्डवेयर की दुकान करने वाले सोनू सरदार ने बताया कि यहां पर बैंक के अंदर एक सांड घुस गया था। काफी मशक्कत के बाद यहां के गार्ड ने उसको बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि बैंक के अंदर सांड ने किसी पर हमला नहीं किया। अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

बना एक नया रिकार्ड, 11 घंटे में हुआ 19768 वर्गमीटर जमीन का अलॉटमेंट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version