Site icon चेतना मंच

नोएडा से यमुना एक्सप्रेस वे पर जा रही थी कार, चेकिंग की तो मिला ‘खजाना’

UP News

UP News

UP News : हर किसी का ये ख्वाब होता है कि रातों-रात कुछ ऐसा हो जाए कि उसका नाम दुनिया के करोड़पतियों की लिस्ट में दर्ज हो जाए, पर अफसोस ऐसी किस्मत सिर्फ चंद लोगों की ही होती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के मथुरा में कुछ ऐसा ही चमत्कार हुआ है। दरअसल बीती रात उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ करोड़ों का खजाना लगा जिसके बारे में उन्हें दूर-दूर तक कोई जानकारी नहीं थी। सोमवार की रात उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ खजाने से भरी कार लगी। बताया जा रहा है कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने जब एक एसयूवी को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो पुलिस की आंखें भी फटी रह गई।

पुलिस को मिली खजाने वाली कार

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला मथुरा के थाना मांट इलाके का है। जहां यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल के निकट चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक एसयूवी से 12.5 किलो गोल्ड ज्वैलरी बरामद की है। जिसकी कीमत मार्केट में 8 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। इतनी अधिक मात्रा में ज्वैलरी मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कार सवार दोनों लोगों से सोने के बारे में पूछताछ की। जब कार सवार इसका सीधा जवाब देने में असफल हो गए तो पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और पूरे इसकी जांच में जुट गई है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर दौड़ रही थी कार UP News

इस मामले में एसपी देहात का कहना है कि, चेकिंग के दौरान एक लग्ज़री कार में साढ़े बारह किलो सोने की ज्वैलरी बरामद हुई है। इसके संबंध में जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है। कार सवार दो लोग पुलिस हिरासत में हैं। कहा जा रहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर मथुरा पुलिस की यह कार्रवाई सोमवार की रात को हुई जब वे आबकारी टीम के साथ मिलकर शराब की तस्करी की जांच कर रहे थे। इस दौरान नोएडा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को रुकवा गया। जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर संदिग्ध पैकेट्स मिले और जब इन पैकेट्स को खोला गया तो अंदर से सोना के आभूषण मिले। इतनी बड़ी मात्रा में सोना देख मौके पर मौजूद अधिकारी दंग रह गए। UP News

झांसी में सेना ने किया आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन, दुश्मनों की अब खैर नहीं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version