Site icon चेतना मंच

UP News : कोर्ट मैरेज के लिए इंतजार करता रहा दूल्हा, मेकअप कराने के बहाने डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हुई दुल्हन

he groom kept waiting for the court marriage, the bride absconded

he groom kept waiting for the court marriage, the bride absconded

UP News : प्रयागराज। एक दुल्हन कोर्ट मैरिज के दौरान डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गई. जिसके बाद पीड़ित दूल्हे में कर्नलगंज थाने में मामला दर्ज कराया। युवती ने शादी से पहले दूल्हा पक्ष से शादी शुभ कराने के नाम पर रुपए मांगे थे। युवक ने रुपये दुल्हन को दे दिए, लेकिन ऐन मौके से दुल्हन मौका पाकर चंपत हो गई।

पुलिस के मुताबिक राजस्थान के रहने वाले युवक की एक युवती से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे। यहां तक कि फोन पर ही दोनों की शादी तय हो गई। युवती ने कोर्ट मैरिज करने के लिए युवक को राजस्थान से प्रयागराज स्थित कचहरी बुलाया।

कोर्ट में युवक अपने पिता और रिश्तेदारों के साथ पहुंचा था। वहीं दूसरी तरफ दुल्हन भी अपने शादी के लिए माता-पिता के साथ कचहरी पहुंची। इस दौरान युवती के घरवालों ने शादी को शुभ करने का झांसा देकर युवक व उसके परिजनों से रुपये मांगे। इस पर दूल्हे के परिजनों ने 1 लाख 45 हजार रुपये दिए। जब काफी देर इंतजार करने के बाद भी युवती कोर्ट नहीं पहुंची तो युवक को कुछ शक हुआ। उसने अपनी होने वाली दुल्हन का नंबर लगाया तो मोबाइल बंद आने लगा।

कचहरी के बाहर खड़े होकर इंतजार किया गया, लेकिन तमाम वक्त बीत जाने के बाद भी जब दुल्हन नहीं आई तो उनका शक यकीन में बदल गया। युवती ने शादी से पहले मेकअप कराने के नाम पर 1 लाख 45 हजार रुपये लेकर अपने माता-पिता के साथ फरार हो गई। वहीं, जब शाम तक दुल्हन नहीं आई तो दूल्हे को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद पूरा परिवार अपने साथ हुए फ्रॉड की तहरीर लेकर कर्नलगंज पुलिस के पास पहुंची।

Exit mobile version