UP News : उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन की सख्ती के बावजूद बेखौफ नाबालिग सड़कों पर बिना लाइसेंस के धड़ाधड़ वाहन दौड़ा रहे हैं। पुलिस द्वारा तमाम मना करने पर भी नाबालिग पुलिस के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब तक कई जगहों से नाबालिग द्वारा तेजी से वाहन चलाते हुए टक्कर मारने की घटनाएं सामने आ चुकी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां स्कूल बंक कर निकले नाबालिग ने एक स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।
हादसे में महिला की मौत
मामला कानपुर के किदवई नगर इलाके का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार को स्कूल बंक कर कार से निकले नाबालिगों ने स्कूटी सवार मां-बेटी को जोरदार टक्कर मार दी। जिसकी चपेट में आकर मां की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बेटी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़का कार दौड़ाते हुए स्टंट कर रहा था। इसी दौरान कार बेकाबू हो गई और स्कूटी से जा भिड़ी। जिससे मां की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बेटी की हालत गम्भीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी है।
डॉ. को दिखाकर घर लौट रही थी मां-बेटी
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर एक महिला अपनी बेटी को डॉक्टर के यहां दिखाकर वापस लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में एक कार तेज रफ्तार में आई और स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला और उसकी बेटी 30 फीट दूर जा गिरी। आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां महिला की मौत हो गई और किशोरी के शरीर की कई हड्डियां टूट गई है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूल बंक कर निकले थे नाबालिग
खबरों की मानें तो जब आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में चार नाबालिग थे। जिसमें दो लड़कियां और दो लड़कें शामिल हैं। चारों स्कूल के स्टूडेंट थे जो क्लास बंक कर कार से निकले थे और कार को स्पीड में दौड़ाते हुए स्टंट कर रहे थे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि स्टूडेंट्स ने अपनी स्कूल ड्रेस उतारकर कपड़े बदल लिए थे। कार के अंदर स्कूल ड्रेस मिली है। फिलहाल जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चला रहे लड़के के साथ बाकी अन्य को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर किदवई नगर पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि, आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है जो नाबालिग है। उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
स्कूल में फन फैलाकर बैठी थी नागिन, डरकर भाग स्टाफ, कैद हुए बच्चे
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।