Friday, 19 April 2024

UP News : पांच बच्चों की हत्यारन मां को मिली ऐसी सजा कि …

UP News : भदोही। यूपी के भदोही जिले की एक अदालत ने एक महिला को करीब तीन वर्ष पहले अपने…

UP News : पांच बच्चों की हत्यारन मां को मिली ऐसी सजा कि …

UP News : भदोही। यूपी के भदोही जिले की एक अदालत ने एक महिला को करीब तीन वर्ष पहले अपने पांच बच्‍चों को गंगा नदी में फेंक कर उनकी हत्या करने की दोषी करार देते हुए सोमवार को 10 वर्ष कठोर कारावास की सजा सुनाई और 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया।

UP News

अपर जिला शासकीय अधिवक्ता विकास नारायण सिंह ने सोमवार को बताया कि सुनवाई पूरी करने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश शैलोज चंद्रा ने मंजू देवी को अपने पांच बच्चों की मौत का दोषी ठहराते हुए दस साल कैद में रहने की सज़ा सुनाई और इसके साथ ही उस पर दस हज़ार रूपये का अर्थदंड भी लगाया। उन्‍होंने बताया कि दोषी को अर्थदंड की राशि अदा नहीं करने पर छह माह का अतिरिक्त कारवास भुगतना होगा।

गंगा नदी में बच्चों को डुबाकर बैठ गई थी घाट पर

घटना के बारे में भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि जिले के गोपीगंज थानाक्षेत्र में जहांगीराबाद निवासी मंजू देवी का अपने पति से विवाद हुआ जिसके बाद मंजू देवी अपने पांच बच्चों आरती (12), सरस्वती (10), मातेश्वरी (आठ), शिवशंकर (छह) और केशव (चार) को गंगा नदी में डुबाकर घाट पर ही बैठी थी।

उन्होंने बताया कि जब लोगों ने मंजू देवी से पूछा तो उसने बताया कि अपने पति से रोज़-रोज़ के विवाद से तंग आकर सबको गंगा में फेंक कर मार डाला।

12 अप्रैल 2020 की वारदात

कुमार ने बताया कि गोताखोरों की मदद से पांचों बच्चों का शव निकालकर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि घटना 12 अप्रैल, 2020 की सुबह हुई थी।

विकास नारायण सिंह ने बताया कि अदालत में आरोपपत्र प्रेषित होने के बाद अपर सत्र न्यायाधीश शैलोज चंद्रा की अदालत में सुनवाई चली और अभियोजन की तरफ से कई सबूत पेश किये गए। उन्होंने बताया कि अदालत ने सोमवार को सजा सुनाई।

UP News : EO को खुदकुशी के लिए उकसाना पड़ा भारी, अब भुगतनी पड़ेगी ये सजा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post