UP News :

UP News : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रदेशभर में फिलहाल 265 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में 36 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, जिनमें लखनऊ से अकेले 12 केस सामने आए हैं। मामला इस लिए ज्यादा गंभीर हो गया है क्यों कि कोरोना की चपेट में कई वरिष्ठ चिकित्सक फंस गए हैं। UP News 

संक्रमण की चपेट में कई वरिष्ठ चिकित्सक भी आए

स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, राजधानी लखनऊ में कुल सक्रिय मामलों की संख्या अब 37 पहुंच चुकी है, और बीते दो दिनों में ही यहां 19 नए कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बार संक्रमण की चपेट में कई वरिष्ठ चिकित्सक भी आए हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमे की चिंता और बढ़ गई है। इसे लेकर पूरा स्वास्थ्य विभाग काफी चौकन्ना हो गया है। UP News 

किस जिले में सबसे ज्यादा मरीज?

फिलहाल राजधानी लखनऊ नए मामलों में सबसे आगे है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बदलते मौसम और सतर्कता में कमी इसका बड़ा कारण हो सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनें, हाथों की सफाई बनाए रखें और हल्के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं। लोगों में हड़कंप न मच जाए इससे बचने के लिए इसका व्यापक प्रचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से पूरी सतर्कता बरत रही है। UP News 

सेना का ‘योग संकल्प’, रणभूमि से योगभूमि तक तक गूंजा भारत का कल्याण मंत्र

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।