UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने बृहस्पतिवार को हुई कैबिनेट बैठक में राज्य के बुनियादी ढांचे को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में एक नए लिंक एक्सप्रेसवे को मंजूरी दी गई, जो पूर्वांचल को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इस परियोजना के पूरा होने से पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक की यात्रा सुगम, तेज और जाममुक्त हो सकेगी।
लखनऊ के आसपास बनेगा नया 50 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेसवे
नई परियोजना के तहत लखनऊ में लगभग 49.96 किलोमीटर लंबा 6 लेन एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, जिसे जरूरत पड़ने पर 8 लेन तक विस्तारित किया जा सकेगा। यह एक्सप्रेसवे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को सीधे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा, जिससे लखनऊ शहर में प्रवेश किए बिना ही भारी और लम्बी दूरी के वाहन एक कॉरिडोर से दूसरे कॉरिडोर में प्रवेश कर सकेंगे। इससे राजधानी लखनऊ के भीतर यातायात का दबाव कम होगा और स्थानीय नागरिकों को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक समस्या से राहत मिलेगी।
प्रस्ताव को मिली कैबिनेट की मंजूरी, लागत 4776 करोड़ रुपये
औद्योगिक विकास विभाग द्वारा प्रस्तुत इस प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। लगभग 4776 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस एक्सप्रेसवे में निर्माण से लेकर भूमि अधिग्रहण तक की सभी लागतें शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस परियोजना पर 2025 के अंत तक काम शुरू होने की उम्मीद है। एक्सप्रेसवे का रखरखाव पहले पांच वर्षों तक निजी कंपनी द्वारा किया जाएगा, जिसका चयन जल्द किया जाएगा। UP News
लिंक एक्सप्रेसवे : यूपी के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास की नई कड़ी
इस लिंक एक्सप्रेसवे से न सिर्फ लखनऊ, बल्कि पूरे राज्य को लाभ मिलेगा। गाजीपुर, आजमगढ़, वाराणसी, बलिया और मऊ जैसे पूर्वी जिलों से निकलने वाला यातायात अब सीधे आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और दिल्ली की ओर जा सकेगा। इससे व्यापार, पर्यटन और परिवहन तीनों क्षेत्रों में गति आएगी। बता दें कि हाल ही में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की शुरुआत की जा चुकी है। लखनऊ लिंक एक्सप्रेसवे इसी श्रंखला का अगला पड़ाव है, जो यूपी को एकीकृत सड़क संपर्क की दिशा में और मजबूत करेगा। पूर्वांचल से लेकर दिल्ली तक सीधी, निर्बाध और तेज यात्रा की उम्मीद अब साकार होने जा रही है। योगी सरकार की इस नई परियोजना से एक ओर जहां राजधानी लखनऊ को ट्रैफिक से राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर पूर्वी और पश्चिमी यूपी के बीच सड़क संपर्क का नया युग शुरू होगा। UP News
नोएडा एयरपोर्ट को रफ्तार देगा नया एक्सप्रेसवे, गंगा कॉरिडोर से होगा डायरेक्ट कनेक्शन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।