Site icon चेतना मंच

UP News : चोर चकमा देकर ले उड़ा रोडवेज की बस,लेकिन रास्ते मे कुछ ऐसा हुआ

UP News: The thief took away the roadways bus by dodging, but something like this happened on the way

UP News: The thief took away the roadways bus by dodging, but something like this happened on the way

 

UP News :  घटना उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर की है जहां एक अजीबोगरीब चोरी का मामला सामने आया है ।यहां चोर ने रोडवेज की बस को ही चुरा लिया।चोर बस चुराकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलाकर ले जा रहे थे की तभी बस रास्ते मे हादसे का शिकार हो गयी।जहां लोगो ने उस चोर को धर दबोचा और तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।यह घटना सुल्तानपुर के बल्दीराय थाने की है,जहा थाने से कुछ ही कदम की दूरी पर एक रोडवेज बस खड़ी थी जिसे चोरो ने अपना निशाना बनाया और उसे लेकर भागने का प्रयास किया।कुछ ही दूर पर जाकर हादसा हो गया।एक्सीडेंट हो जाने के बाद बस खड़ी कर चोर फरार हो गये।

Ramadan : सेहत का साथी भी होता है रमजान

UP News :

क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक ने लिखित रूप मे सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है ।सांसद मेनका गाँधी की पहल से बल्दीराय और सुल्तानपुर के बीच रोडवेज बस का संचालन किया गया था।इस घटना के सिलसिलेवार देर रात सुल्तानपुर से बल्दीराय जाने वाली बस थाने से कुछ दूरी पर जाकर खड़ी हो गई थी ।चालक और परिचालक दोनो बस छोड़कर कही चले गये थे।इसी बात का फायदा उठकर लंबे समय से रेकी कर रहे चोरो ने उसे अपना निशाना बनाया । चोरो ने बस को स्टार्ट किया और बस को लेकर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चढ़ाने लगे।लेकिन रास्ता निर्माण कार्य की वजह से बंद था। बस खराब हो गयी और खड़ी हो गयी।चोरो ने कई बार बस स्टार्ट कर आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन बस स्टार्ट ना हो सकी।बस और खुद को फंसा हुआ देखकर चोर वहा से फरार हो गये।लोगो ने इसकी सूचना स्थानीय थाना अधिकारी अमरेंद्र बहादुर सिंह को दी।पुलिस की कार्यवाही के बाद आनन-फानन मे युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।युवक की पहचान दिनेश कुमार मिश्र के रूप मे की गयी है ।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद पांडे ने बताया कि सुबह के समय चालक परिचालक नित्य क्रिया के लिए गए थे।इसी बीच एक युवक गाड़ी मे जाकर बैठ गया और गाड़ी को लेकर भागने लगा।

Noida News : गारमेंट फैक्ट्री में लगी आग, 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

Exit mobile version