UP News : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां शादी की मौज में डूबे बाराती के कुछ युवकों ने स्कूल में जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया। जब युवकों को समझाने की कोशिश की तो उन्होंने स्कूल के शिक्षकों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वहीं मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच जारी कर दी है।
हूटर बजाकर की स्टंटबाजी
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला सहारनपुर के चिलकाना क्षेत्र का है जहां कुछ लड़कों ने कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए स्कूल के अंदर जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि बारातियों ने बारात के दौरान हूटर बजाते हुए गाड़ियों की छतों पर स्टंट करते हुए खूब पटाखे फोड़े। जिससे स्कूल में पढ़ाई कर रहे बच्चे के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया।
शिक्षकों से की बदसलूकी
जब स्कूल के शिक्षकों ने इसका विरोध कर उन्हें समझाने की कोशिश की तो बाराती आक्रामक हो गए और स्कूल में जमकर हंगामा करने लगे। जिसे देखकर स्कूली बच्चे बुरी तरह से घबरा गए और अफरा-तफरी मच गई। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
स्कूल प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत
स्कूल प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने स्कूल प्रशासन को आश्वासन दिया है कि, जो भी इसमें शामिल थे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
UP News
उत्तर प्रदेश में हुई दुनिया की सबसे अनोखी विदाई, वीडियो देख आंखों पर नहीं होगा यकीन
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।