Site icon चेतना मंच

UP News : उप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा

UP News

The winter session of UP Vidhansabha will start from Monday

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू होगा, जिसमें राज्य सरकार 2022-23 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी। यह वर्ष का तीसरा सत्र है और इसमें तीन बैठकें होने की संभावना है।

UP News

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की उपस्थिति में सर्वदलीय बैठक में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडेय ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि तीन बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने की उनकी पार्टी की मांग को स्वीकार कर लिया गया है।

Kolkata में हुगली नदी के तट पर प्रथम विश्वयुद्ध के समय की पांच तोपें मिली

पांडेय ने कहा कि सदन की शुरुआत के पहले दिन सोमवार को प्रश्नकाल नहीं होगा और यादव के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए प्रस्ताव पारित किया जाएगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने गत दिनों सभी विधानसभा सदस्यों को भेजे गये पत्र में अधिसूचित किया था कि उप्र विधानसभा का सत्र पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक के लिए प्रस्तावित है और राज्य सरकार ने शीतकालीन सत्र में 2022-2023 के लिए अपना पहला पूरक बजट पेश करने का प्रस्ताव रखा है।

Exit mobile version