Site icon चेतना मंच

घर के बाहर खड़े युवक के साथ हुई मारपीट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

UP News

UP News

UP News : इन दिनों उत्तर प्रदेश में क्राइम के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे है। जिसपर रोक लगाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी क्राइम कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में एक और मामला उत्तर प्रदेश के झांसी से सामने आया है। जहां एक दलित युवक को कुछ दबंगों की तरफ से खुब पीटा गया। जानकारी के अनुसार सभी दबंग एक कार में सवार थे, दलित युवक को मारने के बाद उन्होंने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। इस घटना के बाद पीडित ने पुलिस में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दे यह पूरी घटना उत्तर प्रदेश के झांसी के सीपरी बाजार क्षेत्र के मुरारी नगर की बताई जा रही है।

लाठी-डंडों से पीडित को पीटा

मामला दर्ज करते हुए जय कुमार ने सीपरी थाना पुलिस को बताया कि वो अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय एक कार उसके घर के पास से निकली, जिसने उसे अचानक टक्कर मार दी। जब उसने इस बात का विरोध किया तो कार सवार मौके से चला गया। लेकिन कुछ देर बाद वह लगभग आधा दर्जन लोगों के साथ उसके घर के सामने फिर आया और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सभी ने मिलकर पीडित को लाठी-डंडों और बेल्ट से मारना शुरू कर दिया। वहीं जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग उसे बचाने के लिए आए। इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए।

सीसीटीवी में कैद हुआ मामला

उत्तर प्रदेश की झांसी में हुई यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। जिसे पुलिस ने सबूत को तौर पर अपने पास रख लिया है। वहीं इस पूरे मामले में एसपी सिटी-3 ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित जय कुमार की शिकायत उन्होंने दर्ज कर ली है। वहीं अब आरोपी की तलाश की जा रही है।

ट्रैक्टर लेकर स्कूल पहुंचे नाबालिग छात्र, हुदंगबाजी का वीडियो वायरल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version