UP News : कहते हैं कि नेता बनकर लोग अपना घर भर लेते हैं। यह बात उत्तर प्रदेश के एक सांसद पर बिल्कुल ठीक बैठती है। उत्तर प्रदेश के एक सांसद ने कुछ ही सालों में 35 करोड़ रूपये से भी अधिक की प्रॉपर्टी अर्जित की है। यह सांसद अभी तक एक ही बार सांसद रहे हैं। इस बार फिर उत्तर प्रदेश से ही संसद में जाने के लिए यह MP चुनाव मैदान में उतरे हैं।
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद हैं रवि किशन
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर लोकसभा सीट उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्षेत्र है। उत्तर प्रदेश के इसी गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से फिल्म स्टार रवि किशन सांसद हैं। इस बार फिर रवि किशन उत्तर प्रदेश से ही संसद में जाने के मकसद से चुनाव लड़ रहे हैं। हाल ही में रवि किशान ने लोकसभा चुनाव के लिए पर्चा भरा है। अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए गए हल्फनामे (एफिडेविड) में रवि किशन ने अपनी प्रॉपर्टी की कीमत 35 करोड़ रूपये बताई है। रवि किशन पहले खुद ही बता चुके हैं कि 17 साल की उम्र में वें मात्र 500 रूपए अपने घर से लेकर उत्तर प्रदेश से मुंबई चले गए थे।
UP News
मुंबई में उन्होंने फिल्मों में काम किया है। रवि किशन अभी 55 साल के हैं। 17 साल की उम्र में उनके पास कुल 500 रूपए थे। यह हम पाठकों पर छोड़ते हैं कि 38 वर्ष में रवि किशान ने 35 करोड़ रूपए की प्रॉपर्टी फिल्मों में काम करके कमाई है। अथवा मात्र पांच साल सांसद रहकर रवि किशन ने करोड़ों रूपये के वारे-न्यारे किए हैं।
हलफनामे में बताई करोड़ों की प्रॉपर्टी
चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, 55 साल के रवि किशन के पास करीब 14.96 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और लगभग 20.70 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसमें उनकी पुश्तैनी संपत्ति भी शामिल है, जो करीब 2.55 करोड़ रुपये की है. इसके अलावा उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के पास 4.25 करोड़ की अचल संपत्ति है. हलफनामे के मुताबिक, रवि किशन के पास 318 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत लगभग 9.38 लाख रुपये है। इसके अलावा पत्नी के पास 210 ग्राम सोना है।
UP News
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और एक्टर रविकिशन के पास 11 घर हैं, जो मुंबई से लेकर गोरखपुर तक में हैं और इनकी कीमत करोड़ों में है। इनमें मुंबई के अंधेरी वेस्ट में फ्लैट, पुणे के स्काई विमान नगर में फ्लैट मुंबई के जोगेश्वरी में बंगला, ओशिवारा में फ्लैट, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में फ्लैट, गोरखपुर और जौनपुर में आलीशान बंगला शामिल है। इसके अलावा रवि किशन के पास शानदार कार कलेक्शन (Ravi Kishan Car Collection) भी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें मर्सिडीज-बेंज, BMW, जैगुआर फेपास, स्ट्रीट बॉब, फॉर्च्यूनर और इनोवा जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम पर एक रिवाल्वर और एक राइफल बंदूक है। देनदारी की बात करें, तो रवि किशन के ऊपर (Ravi Kishan Debt) 1.68 करोड़ का कर्ज है।
500 रूपये से कमाए करोड़ों रूपए
रवि किशन का जन्म (Ravi Kishan Birth Date) 17 जुलाई 1971 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हुआ था. उनके परिवार की माली हालत बहुत अच्छी नहीं थी. उत्तर प्रदेश के इस भजपा सांसद ने खुद ही बताया था कि जब रवि किशन 17 साल के हुए, तो उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का सपना देखा और अपनी मां ने 500 रुपये लेकर मुंबई (Mumbai) आ गए थे. शुरुआती दिनों में उन्होंने रोल पाने के लिए कड़ा संघर्ष किया और स्टेज परफॉर्मेंस करके रोजी-रोटी चलाई, इसके बाद बी ग्रेड फिल्मों में उन्हें काम मिलना शुरू हुआ और इसके बाद उन्होंने अपने एक्टिंग की दम पर रास्ते बनाते हुए फिल्मी दुनिया में नाम कमाया था।
उत्तर प्रदेश के सांसद रवि किशन ने साल 2019 में गोरखपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़कर संसद में एंट्री की थी।अब एक बार फिर उत्तर प्रदेश की इसी सीट पर वो मैदान में हैं। उत्तर प्रदेश के की इस सीट पर लोकसभा के आखिरी चरण यानी सातनें चरण में मतदान होगा, जो 1 जून 2024 को होगा। इस सीट पर रवि किशन का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन से सपा प्रात्याशी काजल निषाद से है, जो खुद भी भोजपुरी सिनेमा की अभिनेत्री रह चुकी हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की गोरखपुर सीट से सांसद रवि किशन ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश से ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। UP News
नरेंद्र मोदी कभी भी कुर्सी नहीं छोड़ेंगे, जनता उतारेगी 4 जून को
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।