Site icon चेतना मंच

4 एक्सप्रेस वे पर बढ़ेगा टोल टैक्स, जानें कौन से हैं वे

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के चार एक्सप्रेस वे पर 5 प्रतिशत शुल्क बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इस तरह इन एक्सप्रेसवे से सफर करना अब महंगा होने वाला है। इन चारों एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स बढ़ने वाला है क्योंकि इन एक्सप्रेस वे पर 5 प्रतिशत शुल्क बढ़ सकता है। नई दरों की गणना करने के लिए उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी सलाहकार कंपनी को सिलेक्ट करेगा। इन कंपनियों का चयन नई दरों की गणना के लिए किया जाएगा। यूपीडा ने सलाहकार कंपनियों को आमंत्रित भी किया है ताकि जल्द से जल्द टोल टैक्स कितना बढ़ाया जाए इस पर निर्णय हो सके।

कौन से चार एक्सप्रेस वे पर बढ़ेगा टोल शुल्क

यूपी के जिन चार एक्सप्रेस वे पर टोल शुल्क बढ़ाया जाएगा उनमें हैं ये चार नाम शामिल। जिनके टोल दर बढ़ने वाला है इनमें आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे शामिल हैं, जहां पर शुल्क वित्त वर्ष 2025-26 में फिर से बढ़ सकता है। एक्सप्रेसवे का टोल टैक्स एक अप्रैल से थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ाया जाना है। जैसा कि पहले भी होता रहा है कि टोल दर बढ़ाने का फैसला कुछ बिंदुओं को ध्यान में रखकर किया जाता है। टोल की नई दरों की गणना एक तरफ का सफर, रिटर्न सफर, मासिक पास के मुताबिक ही की जाएगी। UP News

इस बार 5 प्रतिशत बढ़ सकता है शुल्क

जैसा कि सर्वविदित है कि पिछले साल भी आम चुनाव के चलते टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई थी, हालांकि ये मामूली बढ़ोतरी ही थी। टोल टैक्स के बढ़ने से बहुत बड़ी संख्या में लोग उससे प्रभावित होते हैं। पिछले साल के समय उस वक्त भारी वाहनों पर इसका लोड पड़ा था। उस वक्त कार, दो पहिया और तीन पहिया वाहनों को इससे फ्री रखा गया था और उन पर टोल शुल्क नहीं बढ़ा था। इस समय सबसे ज्यादा टोल शुल्क बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का है। यहां आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे से ज्यादा औसत टोल शुल्क है। इस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर एक तरफ का 9.24 रुपये किमी औसत टोल शुल्क है। वहीं गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का औसत टोल शुल्क 8.63 रुपये है। अब इन पर 5 प्रतिशत शुल्क और बढ़ सकता है, ऐसे में इन एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा होगा। UP Newsv

किन लोगों पर पड़ेगा असर

इन चारों एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोग ज्यादा करते हैं तो टोल बढ़ने का असर सबसे ज्यादा उन्हीं पर पड़ेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश के ही नहीं बल्कि बिहार, बंगाल के लोग भी करते हैं। वहीं दिल्ली, हरियाणा और मध्य प्रदेश के लोग भी इन एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों की जेब पर असर पड़ेगा। अप्रैल में टोल टैक्स बढ़ाया जाता है तो हो सकता है कि इन चारों एक्सप्रेसवे पर भी अप्रैल से टोल टैक्स बढ़ाया जाए। UP News

आज से नोएडा में बदला ट्रैफिक नियम, जानें कब होगा चालान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version