Friday, 14 February 2025

कुत्ता टहलाने को लेकर दो महिलाओं ने एक-दूसरे की कर दी कुटाई, विरोध करने पर युवक को भी पीटा

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कुत्ता टहलाने को…

कुत्ता टहलाने को लेकर दो महिलाओं ने एक-दूसरे की कर दी कुटाई, विरोध करने पर युवक को भी पीटा

UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां कुत्ता टहलाने को लेकर दो महिलाओं के बीच हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसपर कुछ लोग मजे ले रहे हैं तो कुछ लोग हैरानी जता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला झांसी का बताया जा रहा है। जहां दो महिलाओं के बीच कुत्ता टहलाने को लेकर जमकर मारपीट हो गई। कहा जा रहा है कि जब बीच बचाव में लड़की का भाई कूदा तो उसकी भी पिटाई कर दी गई। जिससे वो घायल हो गया। जिसके बाद युवक को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। इस पूरी घटना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ है। वहीं, वायरल हो रहे वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेकर कार्यवाही शुरु कर दी है।

एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीटा

वायरल वीडियो में एक लड़की को एक युवक पहले लाठी से पीटता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद एक महिला आ जाती है और वह लड़की के साथ मारपीट करने लगती है। दोनों एक दूसरे के बाल पकड़कर लड़ती हैं फिर जमीन पर गिर जाती हैं। इस दौरान लड़की के कपड़े फट जाते हैं। यह देख उसका भाई जब उसे बचाने आता है तो भाई के साथ भी मारपीट की जाती है। मौके पर कुछ और महिलाएं आ जाती हैं जो पहले से लड़ रहीं लड़की के बाल पकड़कर नीचे पटक देती हैं। जब ये पूरा मामला शांत हुआ तो लड़की अपने घायल भाई को लेकर जिला अस्पताल पहुंची।

विरोध करने पर कर दी पिटाई

घायल की बहन का कहना है कि, क्षेत्र के रहने वाले लोग उन्हें गालियां दे रहे थे। मेरा भाई जब घर के बाहर निकला तो उसने इसका विरोध किया। जिस पर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गई। यह देख वह और उसकी मां जब बचाने पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई। मामले में पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र सीपरी बाजार के अयोध्यापुरी में कुछ महिलाओं और लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें एक पक्ष के द्वारा तहरीर दी गई है, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। मारपीट का कारण कुत्ता टहलाने को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है। UP News

उत्तर प्रदेश में हुई अब तक की सबसे अनोखी शादी, देखने उमड़ा पूरा गांव 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करे

Related Post