Site icon चेतना मंच

UP News : यूपी में बरसा बेमौसम बारिश का कहर, 12 की मौत

UP News

UP News

UP News : लखनऊ। बारिश, ओलावृष्टि से पूरे यूपी में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं रबी की खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि और बिजली गिरने से कानपुर, सोनभद्र, सहारनपुर, प्रयागराज, रायबरेली और अयोध्या में बच्ची और महिला समेत सात लोगों की मौत हो गई। सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में बैतरा नाले में बारिश से पानी का बहाव तेज हो गया जिसमें छह लोग डूब गए, इसमें से पांच के शव बरामद किए जा चुके हैं। गोरखपुर, कानपुर, बरेली, प्रयागराज और मुरादाबाद मंडल में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दिन तक अधिसंख्य जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP News

सोनभद्र के कोन थाना के चकरिया चौकी क्षेत्र के बैतरा नाले में बारिश होने के बाद अचानक तेज बहाव के चलते छह लोग बह गए, जिसमें चार महिलाएं और दो बच्चे बह गए। पांच लोगों के शव निकाले जा चुके हैं जबकि एक महिला लापता है। सोनभद्र के घोरावल में आकाशीय बिजली से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई। मिर्जापुर में आकाशीय बिजली के चपेट में आने से तीन लोग झुलस गए।

Advertising
Ads by Digiday

मिर्जापुर में चार शव बरामद

मिर्जापुर में रबी की फसलों को भारी क्षति पहुंचने की संभावना बढ़ गई है। भदोही के भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ और चंदौली में आकाश में बादल छाए हैं। सोनभद्र में लकड़ी बीनने पहुंचे लोग अचानक आई बाढ़ में बहे बालक समेत चार शव बरामद हुए। जिनकी मौत हो गई है उसमें रीता देवी (33), उसका पुत्र राजपति (10),राजकुमारी (35), हीरावती (27), विमलेश (12) शामिल हैं। संतरा देवी (55) पत्नी अमरनाथ अगरिया अभी भी लापता हैं। गोरखपुर-बस्ती मंडल में मौसम विभाग ने 20 और 21 मार्च को गोरखपुर और आसपास के जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है।

सहारनपुर में एक की मौत

मेरठ सहित आसपास के जिलों में 15 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवाओं के साथ तेज बारिश हुई। दो घंटे तक हुई बारिश से वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन और फसल प्रभावित हुई है। ओलावृष्टि भी हुई। सहारनपुर में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मेरठ के बहादरपुर गांव में मकान में नुकसान हुआ है। घर के आसपास स्थित कई मकानों के विद्युत उपकरण फुंक गए।

प्रयागराज में महिला की मौत

प्रयागराज में धूल भरी आंधी के साथ कई स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। शंकरगढ़ के हिनौती पांडे क्षेत्र में आकाशीय बिजली से शनिवार शाम एक महिला की मौत हो गई। मुरादाबाद मंडल में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। रामपुर में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला सा रहा। बादल छाए रहे,अमरोहा में तेज हवा के साथ सुबह में हल्की बारिश हुई। बारिश से जहां गेहूं की फसल को लाभ हुआ तो वहीं सरसों की कटी हुई फसल को नुकसान बताया जा रहा है।

UP News : बिजली कर्मचारी सोचे कि क्या उनका परिवार व बच्चे नहीं हैं : विनय वर्मा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version