Site icon चेतना मंच

UP News: अखिलेश यादव को जेल भेज सकती है यूपी सरकार !

UP News

UP News

UP News/ लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि सरकार मुझे जेल भेज सकती है। जिस तरह सरकार इस समय बर्ताव कर रही है वह बेहद चिंता जताने वाला है। अखिलेश ने आज प्रेसवार्ता में प्रदेश सरकार की अनेक नीतियों पर जमकर हमला बोला और सरकार को कानून, किसान तथा बेरोजगारी के मुददे पर कठघरे में खड़ा किया।

UP News

प्रेसवार्ता में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ दिनों पूर्व मैंने आरिफ नामक व्यक्ति से मुलाकात की थी जो खुले में सारस को रखता था। सरकार ने उससे अब सारस भी छीन लिया है। अखिलेश ने कहा कि इंवेस्टर समिट के लिए सरकार ने पेड़ कटवा दिए। यह सरकार पेड़ और पक्षियों की भी अब दुश्मन बन गयी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों का गेहूं निजी कंपनियां खरीद रही हैं। नीति आयोग भी उ.प्र. को 22वें स्थान पर रखता है। वहीं कानून के मुदृे पर एनसीआरबी के आंकड़ें भी सरकार के दावों को खोखला साबित कर रहे है।

उन्होंने कहा कि हमने कानपुर देहात में मां-बेटी को जलते हुए देखा है। अखिलेश ने प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को कठघरे में खड़ा किया।

Delhi Budget 2023-24 बुनियादी सुविधाओं के लिए दिल्ली सरकार ने खोला पिटारा

Gudi Padwa : महाराष्ट्र में लोगों ने धूमधाम से किया नववर्ष का स्वागत

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version