Site icon चेतना मंच

एयरपोर्ट की तर्ज पर संवर रहा उत्तर प्रदेश, जल्द बनेगा पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के लखनऊ में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को अब विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। यह स्टेशन न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन होगा जो एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। इसका निर्माण 10 एकड़ क्षेत्रफल में किया जा रहा है और यह स्टेशन एक आधुनिक रेलवे पोर्ट की तरह विकसित किया जा रहा है।

दो मंजिला होगी टर्मिनल बिल्डिंग

इस स्टेशन की उत्तर दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग दो मंजिला होगी, जबकि दक्षिण दिशा की टर्मिनल बिल्डिंग एक मंजिला होगी। इसके अलावा, 28 मीटर गुणे 85 मीटर का एयर कानकोर्स भी बनाया जा रहा है जिससे यात्री सुविधा को बेहतर बनाया जा सके। स्टेशन पर वेटिंग रूम, कैफेटेरिया और लाउंज जैसी सुविधाएं भी होंगी जिससे यात्रियों को आरामदायक अनुभव मिलेगा। गोमतीनगर स्टेशन पर 14 लिफ्ट और 13 एक्सेलेटर यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगे, ताकि आसानी से यात्री एक जगह से दूसरी जगह जा सकें। इसके अलावा, सूर्य की प्राकृतिक रोशनी से स्टेशन की बिल्डिंग रोशन होगी जिससे ऊर्जा की बचत भी होगी।

दो बड़े कर्मशियल ब्लॉक भी किए गए विकसित

स्टेशन के परिसर में यात्रा के साथ-साथ खरीदारी का आनंद लेने के लिए दो बड़े कामर्शियल ब्लॉक भी विकसित किए गए हैं। इन ब्लॉकों में डबल बेसमेंट के साथ भूतल और चार मंजिला निर्माण होगा, और यहां 12 लिफ्ट और 8 एस्केलेटर भी लगाए गए हैं। इसके अलावा, डबल बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है, जिसमें करीब 29 हजार वर्गमीटर का पार्किंग क्षेत्र होगा।

यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

इस स्टेशन का निर्माण रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) द्वारा किया जा रहा है और इसके प्रोजेक्ट पर लगभग 385 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। गोमतीनगर स्टेशन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा। हालांकि यह अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल नहीं है फिर भी इसे उसी समय लोकार्पित किया जाएगा। कुल मिलाकर गोमतीनगर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश का पहला और देश का एक अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन होगा जो यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। UP News

उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा लाभ

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version