UP News

UP News : पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। बलिया-बिहार की ओर जाने वाली प्रमुख सड़क को अब नेशनल हाईवे जैसे स्वरूप में विकसित किया जाएगा। करीब 400 करोड़ रुपये की लागत से एक 17 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क बनाई जाएगी, जो जाम और ट्रैफिक अव्यवस्था से निजात दिलाएगी। यह नया फोरलेन मार्ग वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन से जुड़कर शहर के बीचोंबीच महराजगंज बाजार, लंका, विशेश्वरगंज, रौजा, जमानियां मोड़ होते हुए जंगीपुर तक जाएगा। अब तक इस मार्ग पर बाईपास की कमी और संकरी सड़क के चलते भारी वाहनों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी।

सड़क विस्तार का खाका तैयार

इस परियोजना के लिए पीडब्ल्यूडी (पीडब्ल्यूडी) ने सड़क के दोनों किनारों की सरकारी भूमि की नाप-जोख करा ली है। रिपोर्ट के अनुसार, बीच से दोनों ओर 110-110 फीट तक की सरकारी जमीन उपलब्ध है, जिससे सड़क चौड़ी करने के लिए भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और मुआवजा भी नहीं देना होगा। फिलहाल यह सड़क लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन थी, जिसे अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को ट्रांसफर कर दिया गया है। फोरलेन चौड़ीकरण योजना की रिपोर्ट 30 जून तक राज्य सरकार को भेजे जाने की तैयारी है।

बिजली खंभे हटेंगे, लाइन होगी भूमिगत

सड़क चौड़ीकरण की राह में सबसे बड़ा अवरोध सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे अब हटाए जाएंगे। बिजली विभाग इन्हें हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग की योजना बना रहा है, जिससे भविष्य में सड़क चौड़ीकरण या रखरखाव में कोई बाधा न आए। सरकारी जमीन पर हुए स्थायी अतिक्रमण को हटाने की भी योजना बनाई जा रही है, जिससे निर्माण कार्य बिना किसी बाधा के आगे बढ़ सके। यह फोरलेन सड़क बलिया से बिहार की सीमा तक निर्बाध यातायात सुनिश्चित करेगी, जिससे स्थानीय व्यापार और परिवहन को भी गति मिलेगी। UP News

आखिर क्या होती है Dry Ice? जिसे खाने के बाद लोगों को हुई खून की उल्टी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।