Site icon चेतना मंच

UP News : जब डॉक्टर बन गए हैवान, मरीज़ को बेरहमी से पीटा

UP News

UP News

UP News : गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर एक बार फिर मरीज के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के रहने वाले संदीप सिंह को पेट में बेतहाशा दर्ज के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन वार्ड नंबर 14 में भर्ती किया गया था। इसके बाद वार्ड नंबर 65 में शिफ्ट कर दिया गया। संदीप सिंह की हालत में सुधार होने लगा।

UP News

गुरुवार यानी 1 जून को मरीज की हालत में आंशिक सुधार होने पर पत्नी अंकिता सिंह ने पति को डिस्चार्ज कराने के लिए ड्यूटी डॉक्टर से कहा था। अंकिता सिंह के आरोप के मुताबिक, ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से डिस्चार्ज को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद डॉक्टर और उसके साथियों ने संदीप सिंह के साथ मारपीट की।

Advertising
Ads by Digiday

अंकिता सिंह का कहना है कि तीन घंटे बीत जाने के बाद डिस्चार्ज पेपर तैयार नहीं किया गया, जिसके बाद मैंने डॉक्टर से शिकायत की, लेकिन वह भड़क गईं। अंकिता सिंह का कहा है कि आरोपी डॉक्टर मेरे पति को एक कमरे में ले गए और लात-घूसों से पीटा, इस दौरान जब मैं वीडियो बना रही थी तो सभी ने मोबाइल छीन लिया और वीडियो को डिलिट कर दिया। डॉक्टरों की पिटाई से घायल संदीप कुमार कुशीनगर के डीपीआरओ ऑफिस में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं पत्नी अंकिता भी पडरौना के जेडीएस इंटर कॉलेज में शिक्षिका हैं। इस मामले पर जब गुलरिया थाना इंस्पेक्टर संजय सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि इस मामले पर पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर मिली, जिसके बाद मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जिसमें मारपीट और बलवा के तहत धारा 147,323,504,442, मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

UP News : पंजाब यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेलों में फिर खिताब जीता

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version