UP News : उत्तर प्रदेश से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तर प्रदेश में अब मुजफ्फरनगर में कांवड़ मार्गों फार्मूला लागू होगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाने-पीने की दुकानों के मालिकों को नेमप्लेट लगाने का आदेश जारी किया है।
UP News
इस आदेश में कहा गया है कि दुकान मालिकों को दुकान के बाहर नाम लिखना होगा। बताया जा रहा है कि यह फैसला कांवड़ यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए गया है। योगी ने यह भी आदेश दिया है कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जदयू ने किया विरोध
वहीं इस मामले को लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया है। बीजेपी के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता केसी त्यागी ने मुजफ्फरनगर पुलिस के आदेश को वापस लेनी की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर पुलिस के खाने-पीने वाले दुकानदारों का नाम प्रदर्शित करने से सांप्रदायिक तनाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव करना गलत है। केसी त्यागी ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से गुजरने वाली कांवड़ यात्रा में कभी सांप्रदायिक तनाव की कोई खबर नहीं आई। धर्म के आधार पर इस तरह का भेदभाव से लोगों में मनमुटाव हो सकता है। UP News
CM योगी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने कसी कमर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।