Site icon चेतना मंच

योगी सरकार करेगी अपना वादा पूरा, दिवाली से पहले यूपी वासियों को मिलेगा तोहफा

CM Yogi

CM Yogi

UP News: आज पूरे देश में विजयदशमी का त्योहार मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में दशहरा को लेकर योगी सरकार की तैयारियां पूरी है। बता दें कि  दीपावली का त्योहार भी आ रहा है। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार एक बार फिर से अपने पुराने वादे को पूरा करने में जुट गई है। दिवाली के अवसर पर योगी सरकार यूपी वासियों को तोहफा देते है। प्रदेश की तमाम महिलाओं को योगी सरकार दिवाली तोहफा देगी।

महिलाओं के लिए दिवाली गिफ्ट

इस साल भी दिवाली पर महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर दिया जाएगा। इस संबंध में शासन की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। यूपी में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को दीपावली पर फ़्री गैस सिलेंडर देने की तैयारी की गई है। योगी सरकार के इस फैसले से प्रदेश की 1.85 करोड़ उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को फायदा मिलेगा। इसके लिए पहले महिलाओं को सिलेंडर लेना होगा, जिसके पांच दिन पर सिलेंडर के पैसे लाभार्थी के खाते में आ जाएंगे।

योगी सरकार ने जारी किए आदेश

पिछले साल भी सीएम योगी ने होली और दीपावली पर उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाओं को मुफ़्त सिलेंडर मुहैया कराये थे। इस बार भी सरकार ने अपने वादे को निभाने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री योगी ने इस संबंध में संबंधित विभाग को आदेश जारी कर दिए हैं। जिसके बाद महिलाएं दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर ले सकेंगी।

लाभार्थियों की संख्या में हुई वृद्धि

योगी सरकार के इस ऐलान से पिछले साल प्रदेश की 85 लाख महिलाओं को फायदा हुआ था। इस बार लाभार्थियों का संख्या बढ़कर 1.85 करोड़ हो गई है। जिन्हें इस घोषणा से लाभ मिलेगा। इसके अलावा भी केंद्र सरकार उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को प्रत्येक सिलेंडर पर 300 रुपये की सब्सिडी दी जाती है. जो सीधा उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है। UP News

पिता की क्रूरता: बात ना मानने पर बेटी को उल्टा लटकाकर पीटा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।
Exit mobile version