Site icon चेतना मंच

योगी सरकार का बड़ा फैसला, NCR की तर्ज पर बनेगा SCR, अधिसूचना जारी

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ के आस-पास के जिलों को जोड़कर विकास को ओर गति देने के लिए बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने अपने इन फैसले को लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है।यह योगी सरकार के बड़ा ऐलान है और किसी भी राज्य में पहली बार एससीआर बनाए जाने का फैसला लिया गया है। इससे कई शहरों का विकास होगा साथ ही आर्थिक बढ़त भी मिलेगी। इसमें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के छह जिलों को चुना गया है। जिनकी जमीन अधिगृहित की जाएगी।

आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र (एससीआर) के गठन के लिए शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी गयी। इसके क्रियान्वयन के लिए राज्यपाल ने ”उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण” की स्थापना को भी मंजूरी दी है. उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की मंजूरी के बाद आवास एवं शहरी नियोजन विभाग ने इसके लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी।

अधिसूचना में क्या कहा गया?

अधिसूचना में कहा गया है कि यह घोषणा उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र और अन्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण अध्यादेश, 2024 (यूपी अध्यादेश 4 ऑफ 2024) की धारा 3 की उपधारा (1) में निहित शक्तियों के अंतर्गत आती है। नवगठित उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र में राजधानी लखनऊ के साथ-साथ आसपास के जिले हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी शामिल हैं। अधिसूचना के मुताबिक इसके तहत कुल 27,826 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल राज्‍य राजधानी क्षेत्र में शामिल होगा। इस घोषणा के साथ ही राज्यपाल ने ”उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण” की स्थापना को मंजूरी दी है। यह प्राधिकरण विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन की देखरेख करेगा और नए परिभाषित क्षेत्र के भीतर संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करेगा।

बिजनौर में दबंगों ने कांवड़ियों को जमकर पीटा, पुलिस आरोपियों की तलाश में

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version