Site icon चेतना मंच

योगी का बड़ा एक्शन, यूपी पुलिस की परीक्षा कराने वाली कंपनी ब्लैक लिस्ट

UP News

UP News

UP News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन लिया है। दरअसल योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के स्पेशल टास्क फोर्स (UPSTF) की रिपोर्ट के बाद सिपाही भर्ती कराने वाली कपंनी एजुटेस्ट को ही ब्लैक लिस्ट करवा दिया है। UPSTF (यूपीएसटीएफ) की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के मेरठ यूनिठ विनीत आर्य को चार बार नोटिस भेजा गया, लेकिन वह एक बार भी उपस्थित नहीं हुए।

कंपनी का मालिक हुआ गायब

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की सिपाही भर्ती परीक्षा करने की जिम्मेदारी Edutest को दी गई थी। इसी कंपनी ने ही सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर पहुंचाने के लिए नोएडा की लॉजिस्टिक्स कंपनी को ठेका दिया था। एजुटेस्ट के लोगों ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस का जायजा लिया गया है, वेयरहाउस में रखें बॉक्स से ही राजीव नयन मिश्रा के कहने पर शुभम मंडल को बुलाया और भर्ती का पेपर निकला गया।

UP News

इस मामले में जानकारी मिली की एसटीएफ की जांच शुरू होते ही विनीत आर्य अमेरीका चला गया था और अभी तक वापस नहीं लौटा है। वहीं यूपी पुलिस ने परीक्षा कराने की जिम्मेदारी गुजरात की प्राइवेट कंपनी एजुटेस्ट को दी गई थी। अब उसे ब्लैक लिस्ट कर दिया गया लेकिन उसका मालिक विनीत आर्य विदेश भाग गया। UP News

उत्तर प्रदेश में हुई प्री मानसून की एंट्री, बदला मौसम का मिजाज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version