UP Nikay Chunav 2023 : गोरखपुर के इतिहास में पहली बार किसी चुनाव के मतगणना की स्थिति लोग चौराहों पर खड़े होकर ले सकेंगे। इसके लिए गोरखपुर में (ITMS) इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम की लगी स्पीकर के जरिए मतगणना का हॉल लोगों को पता चल सकेगा। चुनाव में कौन सा प्रत्याशी रेस में आगे चल रहा है और किसकी जीत होगी, इन सब की जानकारी चौराहे पर लगे स्पीकर से मिलेगी।
UP Nikay Chunav 2023 :
गोरखपुर में निकाय चुनाव के नतीजों को जानने के लिए आपको इस बार कहीं जाना नहीं पड़ेगा। बल्कि नतीजे वाले दिन यानी 13 मई को हर ट्रैफिक चौराहे पर मतगणना की अपडेट सुनने को मिल जाएगी। इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के जरिए जिला प्रशासन चरणवार मतगणना के आंकड़ों को घोषित कराएगा।
23 चौराहों पर एक्टिव है ITMS
दरअसल, शहर के 23 चौराहों पर यह ITMS सक्रिय है। इनमें तकरीबन सभी प्रमुख चौराहे शामिल हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। 11 बजे तक मेयर पद की तस्वीर साफ हो जाएगी। हालांकि फाइनल नतीजे आने में दोपहर के करीब तीन बजे जाएंगे। इसी तरह दोपहर 12 बजे तक 40 वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों का फैसला हो जाएगा तो वहीं बाकी 40 वार्ड के नतीजे दोपहर तीन बजे तक साफ हो जाएंगे।
विश्वविद्यालय में होगी वार्डों के मतों की गिनती
नगर निगम के सभी वार्डों की मतगणना गोरखपुर विश्वविद्यालय परिसर में कराई जाएगी। प्रशासनिक तैयारी के मुताबिक वार्ड संख्या एक से 20 तक के मतों की गणना बैडमिंटन हाल में होगी। वार्ड संख्या 21 से 60 तक वाणिज्य भवन तथा वार्ड संख्या 61 से वार्ड संख्या 80 तक के मतों की गणना इंजीनियरिंग विभाग में की जाएगी।