Saturday, 14 September 2024

UP Nikay Chunav Results: यूपी में पहली बार मेयर की सभी सीटें हुई भगवामय, जानिए किस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

UP Nikay Chunav Results: लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। इस…

UP Nikay Chunav Results: यूपी में पहली बार मेयर की सभी सीटें हुई भगवामय, जानिए किस प्रत्याशी ने दर्ज की जीत

UP Nikay Chunav Results: लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत दर्ज की है। इस बार के चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। प्रदेश में पहली बार मेयर की सभी सीटों पर भगवा लहरा दिया है। हलाकिं कुछ जगहों पर अभी जीत का शार्टिफ़िकेट नहीं मिला है लेकिन सभी 17 मेयर की सीटों पर जीत का ऐलान हो चुका है। वहीं मिर्जापुर की छानबे और रामपुर की स्वार सीट पर सहयोगी दल ने सपा शिकस्त दी है। इस जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जनता का आभार व्यक्त किया है।

UP Nikay Chunav Results

लखनऊ में फिर भाजपा ने दर्ज की जीत

झांसी में बिहारी लाल आर्य, अयोध्या में गिरीश पति त्रिपाठी, गाजियाबाद में सुनीता दयाल, बरेली में उमेश गौतम, गोरखपुर में मंगलेश श्रीवास्तव, सहारनपुर में अजय सिंह, मथुरा-वृंदावन में विनोद अग्रवाल, मुरादाबाद में विनोद अग्रवाल मेयर चुनाव जीते हैं। मेयर चुनाव में सपा और बसपा का खाता भी नहीं खुल सका। मेयर चुनाव में बीजेपी की तरफ से लखनऊ में सुषमा खर्कवाल, कानपुर में प्रमिला पांडेय, वाराणसी में अशोक तिवारी, अलीगढ़ में प्रशांत सिंघल, फिरोजाबाद में कामिनी राठौर, प्रयागराज में गणेश केसरवानी, शाहजहांपुर में अर्चना वर्मा, आगरा में हेमलता दिवाकर कुशवाह और मेरठ में हरिकांत अहलूवालिया ने जीत दर्ज की है।

छानबे और स्वार सीट पर भी सहयोगी दल का क़ब्ज़ा

मिर्जापुर की छानबे विधानसभा पर हुए उपचुनाव में अपना दल एस उम्मीदवार रिंकी कौल की जीत हुई है। अंतिम चरण की मतगणना में रिंकी कोल 9589 मतों से विजय हुईं। वहीं रामपुर की स्वार सीट से सपा ने अनुराधा चौहान और अपना दल ने शफीक अहमद अंसारी को उम्मीदवार बनाया था। जहां पर भाजपा के सहयोगी दल ने जीत दर्ज की है। अपना दल शफीक अहमद अंसारी को 67434 वोट मिले वहीं सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान को 57710 वोट मिले हैं। इस सीट पर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में कांटे की टक्कर देखी गई। स्वार सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को एक मामले में सजा होने के बाद रिक्त हुई सीट पर उपचुनाव हुए थे।

CM योगी ने PM मोदी को दिया जीत का श्रेय

सीएम योगी ने कहा कि पहली बार सभी नगर निगम सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है। यह सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हो पाया है। इसलिए जनता ने जो भरोसा किया है उस पर खरे उतरने के लिए हमारी पूरी कोशिश रहेगी। मैं विश्वास दिलाता हूं सभी को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए हमारी सरकार काम करेगी। इसके साथ सीएम योगी ने यूपी में सकुशल चुनाव सम्पन्न होने पर भी हृदय से आभार व्यक्त किया है।

UP Nikay Chunav Results – सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी काउंटिंग

बता दें कि शनिवार को सुबह आठ बजे से यूपी के सभी ज़िलों में काउंटिंग शुरू हुई। शुरुआत में जीत और हार में ज़्यादा अंतर नहीं देखने को मिला लेकिन जैसे जैसे मतगणना आगे बढ़ी वैसे वैसे BJP की तरफ़ से रुझान आने लगे और अंत तक प्रदेश की सभी महापौर सीटों पर अपना क़ब्ज़ा जमा लिया। बीजेपी झांसी, अयोध्या, गाजियाबाद, बरेली, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन और मुरादाबाद जीत चुकी है। वहीं गोरखपुर में बीजेपी के मंगलेश श्रीवास्त्व जीते हैं लेकिन सपा की काजल निषाद ने दोबारा गिनती की मांग उठा दी है इसलिए नतीजे का औपचारिक ऐलान रुका है। UP Nikay Chunav Results

Noida News: बसपा, कांग्रेस, रालोद व आप समेत 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1