Site icon चेतना मंच

Big Breaking : रद्द हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, सरकार का बड़ा फैसला

UP Police Bharti  Exam Cancel

UP Police Bharti  Exam Cancel

UP Police Bharti  Exam Cancel : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्णय लिया है। यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 6 माह के भीतर ही पूर्ण शुचिता के साथ परीक्षा आयोजित की जाएगी।

6 महीने के अंदर ही फिर से परीक्षा कराई जाएगी

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक होने की घटना के बाद योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पेपर को रद्द करने का ऐलान किया है। सीएम योगी ने बताया कि 6 महीने के अंदर ही फिर से परीक्षा कराई जाएगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी। बता दें कि पेपर लीक कराने वाले एसटीएफ की रडार पर हैं और अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

 

UP Police Bharti  Exam Cancel

रद्द हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती मामले में भर्ती बोर्ड ने इंटरनल जांच के लिए एक जांच कमेटी की गठन कर दिया है. एडीजी रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया गया हैं । भर्ती बोर्ड के पास अब तक तकरीबन 1500 शिकायतें अभ्यर्थियों के द्वारा mail से भेजी गई हैं। आंतरिक समिति इन्हीं शिकायतो की जांच करके पता लगाएंगे कि वाकई में एग्जाम से पहले पेपर लीक हुए थे या नहीं? आपको बता दे की अभ्यर्थी लगातार री एग्जामिनेशन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

सीबीआई का बड़ा खुलासा, कुछ भी नहीं मिला सत्यपाल मलिक के घर से

Exit mobile version