Site icon चेतना मंच

अब एक नहीं दो दिन होगी यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा, जानें पूरी डिटेल्स

UP Police Bharti Exam Date

UP Police Bharti Exam Date

UP Police Bharti Exam Date : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रौन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस के लिए की जा रही पुलिस भर्ती के लिए रिकार्ड आवेदन पत्र बोर्ड को प्राप्त हुए हैं। करीब पचास लाख आवेदन सिपाही में भर्ती होने के लिए प्रदेश के युवक और युवतियों ने किए हैं। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए पहले एक ही दिन परीक्षा होनी थी, लेकिन अब दो दिन परीक्षाएं आयोजित की जाएगी।

UP Police Bharti Exam Date

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती के लिए पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी किया गया था। 62 हजार 244 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 16 जनवरी 2024 तक आवेदन करने की आखरी तारीख थी। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रौन्नति बोर्ड के अनुसार यूपी के पचास लाख युवाओं ने पुलिस में भर्ती होने के लिए इच्छा जाहिर की है। बोर्ड ने लिखित परीक्षा कराने के लिए पहले एक ही दिन तय किया था, लेकिन इतना अधिक मात्रा में आवेदन प्राप्त होने पर अब दो दिन लिखित परीक्षा आयोजित होगी।

जानकारी के अनुसार, पुलिस भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। लिखित परीक्षा के लिए जल्द ही प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे, जिसके बाद अभ्यार्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यूपी पुलिस में पुलिस रेडियो संवर्ग में प्रधान परिचालक, प्रधान परिचालक यांत्रिक, सहायक परिचालक व कर्मशाला कर्मचारी के पदों की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इन पदों के लिए 29 जनवरी से 8 फरवरी तक परीक्षाएं होंगी।

कालकाजी मंदिर में मची भगदड़ से एक की मौत, जाने क्यूं हुआ ये हादसा ?

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version