UP PPS Promotion: लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 26 पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर आईपीएस बनाया गया है। यूपी पुलिस मुख्यालय ने गृह मंत्रालय के प्रमोशन के बाद इन अधिकारियों की सूची जारी कर दी है। इन्हें वर्तमान तैनाती स्थल पर आईपीएस के तौर पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
UP में PPS से IPS बने 26 अधिकारी , पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दी पूरी
UP PPS Promotion:
उत्तर प्रदेश में 26 पीपीएस अधिकारियों को प्रमोशन देकर आईपीएस बनाया गया है। इस संबंध में उप्र सरकार के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने 26 अधिकारियों की सूची जारी की है। इन अधिकारियों को प्रमोशन गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद दिया गया है। इस सूची में
1 प्रदीप कुमार,
2 विपुल कुमार श्रीवास्तव,
3 हरिगोविंद,
4 पंकज,
5 विद्या सागर मिश्रा
6 घनश्याम
7 आनंद कुमार
8 राजेश कुमार
9 रामसुरेश,
10 मो0 तारिक
11 रवि शंकर निम
12 डा. इंद्रपाल सिंह
13 श्रीमती निधि सोनकर,
14 बंसत लाल,
15 सुशील कुमार,
16 देवेन्द्र भूषण,
17 आशुतोष मिश्रा,
18 डा. राजीव दीक्षित,
19 कुंवर ज्ञानन्जय सिंह
20 रामनयन सिंह,
21 आशुतोष द्विवेदी,
22 अमित कुमार सिंह
23 डा. दुर्गेश कुमार
24 विनोद कुमार पांडेय,
25 नीरज कुमार पांडेय
26 सुरेन्द्र नाथ सिंह के नाम शामिल हैं।
UP PPS Promotion:
इन सभी अधिकारियों को वर्तमान तैनाती स्थल पर आईपीएस के तौर पर तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
UP IPS Transfer: UP में तीन IPS अफ़सरों के तबादले , दो ज़िलों में नए SP तैनात
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।