Tuesday, 15 October 2024

राजा भैया ने साफ कहा- कि किस पार्टी को देंगे वोट, सपा को झटका

UP Rajya Sabha Election : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। अब…

राजा भैया ने साफ कहा- कि किस पार्टी को देंगे वोट, सपा को झटका

UP Rajya Sabha Election : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए समीकरण पल-पल बदल रहे हैं। अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने बड़ा फैसला किया है। राजा भैया ने साफ कर दिया है कि वह राज्यसभा के चुनाव में किस पार्टी के पक्ष में वोट देंगे।

UP Rajya Sabha Election

कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने कहा कि राज्‍यसभा चुनाव में वह बीजेपी का साथ देंगे। उन्‍होंने कहा कि उनकी पार्टी के दोनों वोट एनडीए प्रत्‍याशियों के पक्ष में जाएंगे। राज्‍यसभा चुनाव को लेकर उनसे सपा और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष मुलाकात कर चुके हैं।

राजा भैया ने किया साफ

सोमवार को लोकभवन में वोटिंग से एक दिन पहले हो रही ट्रेनिंग में पहुंचे कुंडा विधायक रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया ने कहा कि उनके दोनों विधायक बीजेपी के प्रत्याशी को वोट करेंगे। भैया ने कहा कि जनसत्‍ता दल का वोट बीजेपी के साथ है। इस दौरान उन्होने कहा कि मुझे 32 साल विधायक रहते हुए हो गए है, इसलिए मुझे मॉक वोटिंग प्रशिक्षण की कोई आवश्‍यकता तो नहीं है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय है। इसके अलावा राजा भैया ने कहा कि सोमवार की शाम भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए के डिनर में भी वह शामिल होंगे।

10 सीटों पर उतरे 11 उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर 11 उम्‍मीदवार होने की वजह से वोटिंग कराने की नौबत बन गई है। बीजेपी ने 8वें उम्‍मीदवार के रूप में संजय सेठ को उतारकर राज्यसभा चुनाव में खेला कर दिया है। राजा भैया के दो वोटों के लिए सपा और बीजेपी के नेता लगातार प्रयास कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों के भीतर सपा के प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम और बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष भूपेंद्र चौधरी राजा भैया के घर जाकर उनसे मुलाकात कर चुके हैं। सुभासपा अध्‍यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी मिल आए हैं।

क्रॉस वोटिंग से सपा पर पड़ेगा असर

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में सभी 10 सीटों के लिए प्रति राज्यसभा सीट के लिए 37 वोट की जरूरत है। बीजेपी को जहां 8 वोट और चाहिए तो वहीं सपा को 6 वोट की जरुरत है। दावा है कि राजा भैया के साथ बसपा के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह हैं। सपा के साथ कांग्रेस के 2 विधायक हैं। इसके अलावा माना जा रहा है कि कथित तौर पर कुछ विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं। जिसका सपा पर असर पड़ सकता है। सुभासपा नेता ओपी राजभर ने दावा किया था कि गायत्री प्रजापति की पत्नी महाराजी भी एनडीए प्रत्याशी को वोट करेंगी।

राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों की ट्रेनिंग, सीएम योगी करेंगे डिनर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post