Site icon चेतना मंच

राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों की ट्रेनिंग, सीएम योगी करेंगे डिनर

UP Rajya Sabha Election

UP Rajya Sabha Election

UP Rajya Sabha Election : उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 27 जनवरी मंगलवार को मतदान किया जाएगा। यह मतदान राजधानी लखनऊ स्थित विधानसभा में होगा। इस मतदान में विधानसभा के विधायक हिस्सा लेंगे। राज्यसभा चुनाव के लिए प्रदेश में बीजेपी और सपा में टक्कर होगी। इसके लिए दोनों दल अपने विधायकों की बैठक कर रहे है। साथ ही एनडीए ने अपने विधायकों को राज्यसभा चुनाव के लिए ट्रेनिंग भी दी है। बता दें कि एनडीए सभी विधायक सोमवार (आज) शाम सीएम योगी के साथ डिनर भी करेंगे। बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 11 प्रत्याशी उतारे गए हैं। इसमें से 8 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी और 3 समाजवादी पार्टी के हैं।

UP Rajya Sabha Election

देश में आम चुनाव से ठीक पहले हो रहे राज्यसभा चुनाव के नतीजों का उत्तर प्रदेश की राजनीति में गहरा प्रभाव पड़ेगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के पास सात और तीन सदस्यों को निर्विरोध राज्यसभा भेजने के लिए विधानसभा सदस्यों का पर्याप्त संख्या बल है। लेकिन बीजेपी ने अपने आठवें उम्मीदवार के रूप में संजय सेठ को मैदान में उतारा है। जिससे एक सीट पर कड़ी टक्कर होने की संभावना है।

विधायकों को दिया परिक्षण

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए विधायकों का प्रशिक्षण किया जा रहा है। बता दें कि लखनऊ स्थित लोकभवन में सुबह 11 बजे विधायक दल की बैठक शुरू हुई। इस बैठक में बीजेपी के सभी आठ प्रत्याशियों को मतदान करने के लिए समूह में बांटा जायेगा। इस बैठक में विधायकों को सही तरीके से वोट डालने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान के प्रशिक्षण के बाद मतपत्रों की जांच की जाएगी।

बजेपी ने बुलाई विधायकों की बैठक

इस दौरान सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे। साथ ही बीदेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल शामिल होंगे। निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद और सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर मौजूद रहेंगे। रालोद के सभी विधायक बैठक में शामिल होंगे। भाजपा प्रत्याशी को मतदान करेंगे। वहीं दूसरी ओर समजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज दुबारा विधायकों की बैठक बुलाई है। बता दें कि समजवादी पार्टी के सभी विधायकों को लखनऊ में ही रोका गया है। अखिलेश यादव सोमवार की शाम अंतिम रणनीति पर चर्चा करेंगे। बता दें कि इसके पहले विधायकों को राज्यसभा चुनाव की बारीकियां समझाई गईं। जिसके लिए डमी मतपत्र के जरिए वोट देने का अभ्यास कराया गया था।

इन दलों पर होगी निगाह

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यों वाली विधानसभा में 397 विधायक ही वोट करने के योग्य हैं। उत्तर प्देश में 4 सीटें पहले से खाली थीं। इसके अलावा जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को वोट करने की अनुमति अभी तक नहीं मिली है। चुनाव का सारा समीकरण अब राजा भैया, सुभासपा, निषाद पार्टी औऱ रालोद पर टिका हुआ है।

Gyanvapi Case : हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, व्यास तहखाने में जारी रहेगी पूजा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version