Saturday, 20 April 2024

UP Roadways News : परिवहन विभाग ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, यूपी में बढ़ा बसों का किराया… जानिए जिलेवार रेट

  UP Roadways News :   उत्तर प्रदेश में सरकारी बसों से सफर करने वाले यात्रियों पर एक बार फिर महगांई…

UP Roadways News : परिवहन विभाग ने यात्रियों को दिया बड़ा झटका, यूपी में बढ़ा बसों का किराया… जानिए जिलेवार रेट

 

UP Roadways News :   उत्तर प्रदेश में सरकारी बसों से सफर करने वाले यात्रियों पर एक बार फिर महगांई की मार पड़ी है। अब यूपी से रोड़वेज बसों से सफर करना महंगा हो गया है। साधारण बसों के साथ- साथ जनरथ, वातानुकूलित स्लीपर और हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया का किराया बढ़ा दिया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के अध्यक्ष एल वेंकटेश्वर लू ने सोमवार को इस संबध में आदेश जारी किया है। यानी साधारण बस से 100 किलो मीटर का सफर तय कर अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए यात्रियों को अब 130 रुपए देंगे होंगे। वहीं हाई एंड वॉल्‍वो/स्‍कैनिया से 286 रुपए देंगे होंगे।

UP Roadways News :

ये है परिवहन विभाग का नया किराया

यानी साधारण बस से अगर आप दिल्ली तक का सफर तय करते हैं तो आपको करीब 678.6 रुपए देंगे होंगे। वहीं जनरथ 3×2 के लिए 1 रूपए 63 पैसा.86 के हिसाब से 855 रुपए देंगे होंगे। जनरथ 2×2 के लिए करीब 1011 रुपए से अधिक देंगे होंगे। वातानुकूलित स्लीपर 1350 रुपए और हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया के लिए 1493 रुपए के आसपास देना होगा। इसी तरह अलग- अलग जिलों में जाने के लिए इसी तरह प्रति किलोमीटर की हिसाब से जोड़कर यात्री अपने गंतव्य तक जाने का किराया जान सकते हैं।

पीछले सप्ताह विभाग ने भेजा था प्रस्ताव

परिवहन विभाग के द्वारा किराया बढ़ाने के बाद यात्रियों को काफी मुश्किलों का कामना करना पड़ेगा। करीब एक सप्‍ताह पहले राज्‍य परिवहन निगम प्राधिकरण की बैठक में इसके प्रस्‍ताव पर मुहर लगी थी। किराए में इस वृद्धि के बाद साधरण बस सेवा का किराया प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा-1.30 रुपये, जनरथ 3X2 का किराया-1.63 रुपये, जनरथ 2×2 का नया किराया- 1.93 रुपये प्रति किलोमीटर, एसी स्‍लीपर का किराया- 2.58 रुपये प्रति किलोमीटर, हाई एंड वॉल्‍वो/स्‍कैनिया का किराया- 2.86 रुपये प्रति किलोमीटर होगा।

ये था पहले किराया

साधारण किराया- 1 रूपए 5 पैसा किलोमीटर

जनरथ 3×2- 1 रूपए 33 पैसा.35

जनरथ 2×2-1 रूपए 57 पैसा.50

वातानुकूलित स्लीपर-2 रूपए 10.पैसा 01

हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया -2 रूपए 32 पैसा.11

7 फरवरी के लागू किया गया ये किराया

साधारण – 1 रूपए 30 पैसा प्रति किलोमीटर

जनरथ 3×2- 1 रूपए 63 पैसा.86

जनरथ 2×2- 1 रूपए 93 पैसा.76

वातानुकूलित स्लीपर – 2 रुपए 58पैसा .78

हाई एंड वोल्वो, स्कैनिया – 2 रूपए 86 पैसा.14

प्रमुख शहरों की लखनऊ से दूरी

कैसरबाग लखनऊ से बरेली वाया दिल्ली 522 किलो मीटर

कैसरबाग लखनऊ से गोरखपुर की दूरी- 290

कैसरबाग लखनऊ से बहराइच की दूरी- 134 किलोमीटर

कैसरबाग लखनऊ से हरदोई की दूरी- 110 किलोमीटर

कैसरबाग लखनऊ से बनारस की दूरी- 320 किलोमीटर

कैसरबाग लखनऊ से अयोध्या – 137 किलोमीटर

कैसरबाग लखनऊ से प्रयागराज – 203 किलोमीटर

कैसरबाग लखनऊ से बलिया- 405 किलोमीटर

कैसरबाग लखनऊ से मेरठ – 265 किलोमीटर

कैसरबाग लखनऊ से कुशीनगर – 326 किलोमीटर

NOTE- अगर चारबाग बस स्टैंड और आलमबाग बस अड्डे से दूरी और किराए की बात करें तो उसमें कुछ बढ़ोत्तरी हो सकती है। क्योंकि कैसरबाग स्थित बस अड्डे से अन्य दोनों बस स्टैंड की दूरी अलग है।

अमूल और मदर डेयरी के दूध के नमूने जांच में फेल, लगा लाखों का जुर्माना

Related Post