Site icon चेतना मंच

UP में टीचर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी, कितने नंबर लाना जरुरी है

UP Teacher Recruitment

UP Teacher Recruitment

UP Teacher Recruitment : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रदेश में टीचर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यूपी टीचर भर्ती का नोटिफिकेशन बुधवार को जारी किया गया। जिसके अनुसार, यूपी में उच्च से लेकर बेसिक शिक्षा, अनुदेशकों व सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक कॉलेजों के शिक्षकों की भर्ती होगी। आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के तहत शिक्षकों की भर्ती के लिए आने वाली लिखित परीक्षा और साक्षात्कार को लेकर पूरी जानकारी दी गई है। आइए जानते हैं कि यूपी में टीचर भर्ती के लिए क्या मानक हैं..

UP Teacher Recruitment

यूपी में टीचर भर्ती के लिए यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। अध्यापक व अनुदेशकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो घंटे की वस्तुनिष्ठ आधार पर होगी। लिखित परीक्षा के लिए 90 प्रतिशत नंबर और 10 प्रतिशत नंबर इंटरव्यू के होंगे। जहां इंटरव्यू नहीं होगा वहां लिखित परीक्षा के पूरे 100 नंबर ही जोड़े जाएंगे। पूर्णांक का निर्धारण आयोग करेगा।

शिक्षा सेवा चयन आयोग के अनुसार, यूपी के प्रत्येक जिले में टीचर्स भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ऐसे में बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों के चयन के लिए लिखित परीक्षा व शैक्षिक गुणांक की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव हो सकता है। अब इनका चयन या तो सीधे लिखित परीक्षा या लिखित परीक्षा व इंटरव्यू के आधार पर होगा। वहीं यूजी-पीजी कॉलेज के प्राचार्य पद के लिए चयन लिखित परीक्षा व एपीआई के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों में से रिक्तियों के सापेक्ष तीन से पांच गुणा लोगों को बुलाया जाएगा।

तो निरस्त होगा विज्ञापन

शासन ने कहा है कि यदि तीन साल के अंदर विज्ञापित पदों के सापेक्ष चयन प्रक्रिया नहीं शुरू होती है तो आयोग इसका विज्ञापन निरस्त कर सकता है। आयोग को फिर से इसे विज्ञापित करने का अधिकार होगा। अल्पसंख्यक संस्थानों में अध्यापकों के लिए चयन का विज्ञापन के लिए पदों की सूचना अलग से प्रकाशित की जाएगी। उनकी चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार बोर्ड में एक विशेषज्ञ प्रतिनिधि अतिरिक्त रखा जाएगा।

दुबई और फ्रांस की तर्ज पर बनेगा नोएडा की सड़कों का नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version