Site icon चेतना मंच

यूपी में आसमान से बरस रही आग, कई जिलों में बारिश के आसार

UP Weather Update

UP Weather Update

UP Weather Update : उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज पिछले कुछ दिनों से बदल रहा है। उत्तर प्रदेश वासियों को कभी तेज धूप तो कभी बारिश और आंधी का सामना करने पड़ा रहा है। वहीं इसी बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक कुछ जगहों पर बारिश की संभावना जताई है। वहीं कई इलाकों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा भी चल सकती है। मौसम विभाग की माने तो 15 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर बारिश और बिजली के गिरने की अनुमान जताए जा रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मथुरा, बिजनौर, आगरा, हाथरस और मुरादाबाद जिले में बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

इन इलाकों में है बारिश के अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के इटावा, कानपुर नगर, औरैया, महोबा, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र में बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। वहीं 16 अप्रैल को पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है, लेकिन दोनों ही हिस्सों में इस दौरान कहीं-कहीं 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की उम्मीद जताई गई है।

इसी तरह 17 और 18 अप्रैल को दोनों ही हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से तेज हवा चलने की संभावना है। इसके अलावा 19 और 20 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि दोनों ही दिन पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। जिसके उत्तर प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

UP Weather Update

उत्तर प्रदेश सरकार ने जारी किया फरमान, अवैध धंधे पर अंकुश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version