Site icon चेतना मंच

UPSSSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC

UPSSSC

UPSSSC Recruitment 2024 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC ने खाद्य सुरक्षा एवं ओषधि प्रशासन के अधीन आने वाले कनिष्ठ विश्लेष्क औषधि के 361 पदों पर भर्तियां निकाली है। जिसके लिए UPSSSC की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 18 अप्रैल 2024 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर दिया गया है। वहीं, भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 18 मई 2024 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

UPSSC 2024 भर्ती के लिए क्या है जरूरी

UPSSSC की जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती परीक्षा के लिए पीईटी स्कोर जरूरी है। जिन उम्मीदवारों ने पीईटी 2023 की परीक्षा पास की है, उन्हें सीधा मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। भर्ती के लिए आवेदन का शुल्क 25 रुपये रखा गया है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती ?

जानकारी के अनुसार भर्ती के जरिए कुल 361 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। जिनमें 146 पद अनारक्षित वर्ग के लिए है। वहीं, 75 पद अनुसूचित जाति, 7 अनुसूचित जनजाति, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग और 36 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए है।

क्या है जरूरी योग्यता और आयु सीमा ?

UPSSSC की भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मासिस्ट फार्मेसी में स्नातक उपाधि या इसके समकक्ष योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। हालांकि उम्मीदवार को पीईटी पास होना भी जरूरी है। वहीं बात करें आयु सीमा की तो इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। आपको बता दें उम्मीदवारों का चयन पीईटी एग्जाम और मुख्य परीक्षा के बाद किया जाएगा।

UPSSSC Recruitment 2024

कैसे करें UPSSSC 2024 में आवेदन ?

Step 1 – सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step 2 – इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करना होगा।

Step 3 – पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करना होगा।

Step 4 – अब यूजर आईडी की मदद से लॉग इन करें।

Step 5 – फॉर्म भरें और सबमिट करें।

Step 6 – डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

Step 7 – फीस भरें और सबमिट करें।

Step 8 – इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

सरकारी नौकारी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, बंद हो गई SSC की वेबसाइट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version