Site icon चेतना मंच

Uttar Pradesh: आपस में टकराए 4 वाहन, 2 व्यक्ति जिंदा जले, 1 की कूदने से मौत

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में कानपुर-लखनऊ हाईवे पर शनिवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में चार वाहन एक दूसरे से टकरा गए। इन वाहनों की टक्कर के बाद एक डंपर में आग लग गई, जिससे दो लोग जिंदा जल गए। एक युवक जान बचाने के लिए नीचे कूद गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई।

Uttar Pradesh

हादसा इतना भयंकर था कि आग की लपटों से घिरे लोग बचाव के लिए चीखते रहे, लेकिन आग की लपटों के कारण कोई भी उन्हें आग से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सका। हादसे के आधा घंटे बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया।

Advertising
Ads by Digiday

कानपुर से लखनऊ की ओर जाने में चमरौली गांव के सामने डिवाइडर के पास एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार तभी तेज रफ्तार मौरंग लादकर कानपुर से लखनऊ जा रहा एक डंपर उससे टकरा गया। इसके बाद पीछे से आ रहा दूसरा डंपर व एक अन्य ट्रक टकरा गए। सबसे पीछे टकराया ट्रक डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर चला गया। दोनों डंपर के आपस में टकराने से डंपर में आग लग गई।

एक डंपर में फंसे दो लोगों को भागने का भी समय नहीं मिला। दोनों जान बचाने के लिए चीखते रहे और उसी में जिंदा जल गए। वहीं दूसरे डंपर का चालक जान बचाने में नीचे कूदा। चर्चा है कि किसी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस ने दमकल को जानकारी दी। आधा घंटा बाद पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया। क्रेन की मदद से डंपर की बाडी को फाड़कर शवों को निकालने का प्रयास किया गया। शव चालक व क्लीनर के होने की आशंका है। सीओ पंकज सिंह ने बताया कि ट्रक नंबर के आधार पर दिवंगतों की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार टकराए वाहनों की स्पीड करीब 70 से 80 किमी प्रतिघंटा थी। रफ्तार अधिक होने से वाहनों के टकराने से आग लग गई।

Cricket: शमी हाथ में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ वनडे श्रृंखला से बाहर

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version