Site icon चेतना मंच

Uttar Pradesh: एक मुस्लिम बेटी ने सीएम योगी को किया भावुक ट्विट, जानें यहां

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में एक मुस्लिम बेटी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भावकुता से भरा एक ट्विट किया है। इस लड़की ने लिखा है, योगी सर, अगले सप्ताह मेरी शादी है, आपको जरुर आना है। मेरी बारात आनी है, लेकिन इससे पहले गांव की सड़क बनवा दीजिए ताकि आपको और बारातियों को गांव तक पहुंचने में कोई दिक्कत न हो। मुस्लिम युवती का यह ट्विट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Uttar Pradesh

आपको बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के अबू बकरपुर मोहल्ला निवासी नुकुश फातिमा की शादी 7 दिसंबर को है। परिवार में शादी की तैयारियां हो रही हैं। लेकिन मेन सड़क से घर तक की लगभग 200 मीटर की सड़क जर्जर है और लोगों को आने जाने में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। नुकुश के पिता मोहम्मद अता अफजल के मुताबिक योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का अभियान चला रही है। लेकिन उनके घर तक की सड़क बेहद खराब है। 7 दिसंबर को बेटी की शादी है। शादी में आने वाले मेहमानों को सड़क खराब होने से परेशानी होगी। जिसको लेकर नुकुश के भाई ने जिलाधिकारी, नगर आयुक्त और स्थानीय विधायक को कई बार पत्र लिखकर सड़क बनाए जाने की मांग की थी। इसके साथ ही दो बार आईजीआरएस पोर्टल पर भी सड़क बनाए जाने की मांग की।

लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब खुद नुकुश फातिमा ने सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ को अपनी शादी में आने का न्यौता भेजा और गिफ्ट के रूप में मेन रोड से घर तक आने वाली लगभग 200 मीटर सड़क बनाए जाने और रास्ते में फैली गंदगी की सफाई कराए जाने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि पिछले 15 सालों से इलाके में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है। साथ ही डेयरी संचालकों द्वारा गोबर और गंदगी फैलाई गई है, जिससे भी लोगों को परेशानी होती है।

परिजनों को उम्मीद है कि सीएम योगी निश्चित तौर पर उनके न्यौते को कबूल करेंगे और बिटिया को आशीर्वाद देने जरूर आएंगे। इसके साथ ही सड़क की जो समस्या है उसे भी दूर करेंगे। इसके लिए अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। आपको बता दें कि नुकुश फातिमा ने ईसीसी से ग्रेजुएशन पास किया है और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में परास्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

Constitution Day : जब तक संविधान के हर शब्द का पालन नहीं किया जाता, एकता की राह पर चलता रहूंगा: राहुल गांधी

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version