उत्तर प्रदेश में UPAVP दे रहा 20% तक डिस्काउंट, ऐसे करें आवेदन
भुगतान व्यवस्था में भी परिषद ने बड़ा प्रोत्साहन रखा है। यदि आवंटन के बाद 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान कर दिया जाता है, तो अतिरिक्त लाभ के तौर पर अलग से 20% तक की छूट भी मिल सकती है। साफ है, यूपी में समय पर भुगतान करने वाले जवानों को दोहरा फायदा मिलने की संभावना है।

UP News : उत्तर प्रदेश में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के सेवारत व सेवानिवृत्त जवानों के लिए घर का सपना अब पहले से ज्यादा आसान होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने अपने आवासीय प्रोजेक्ट्स में फ्लैट बुकिंग पर जवानों को 20% तक की विशेष छूट देने का अहम फैसला लिया है। परिषद की बैठक में मंजूर इस निर्णय से यूपी में तैनात जवानों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को भी कम कीमत में सम्मानजनक और सुरक्षित आवास मिल सकेगा।
उत्तर प्रदेश में जवानों को 20% स्पेशल डिस्काउंट
UPAVP के मुताबिक जवानों को मिलने वाली यह विशेष छूट बुकिंग के वक्त ही सीधे लागू होगी यानी फ्लैट बुक कराते ही कीमत में तुरंत राहत मिल जाएगी। परिषद का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में रहने वाले या उत्तर प्रदेश से जुड़े सेवारत व सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों को सम्मानजनक व किफायती आवास उपलब्ध कराना है। भुगतान व्यवस्था में भी परिषद ने बड़ा प्रोत्साहन रखा है। यदि आवंटन के बाद 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान कर दिया जाता है, तो अतिरिक्त लाभ के तौर पर अलग से 20% तक की छूट भी मिल सकती है। साफ है, यूपी में समय पर भुगतान करने वाले जवानों को दोहरा फायदा मिलने की संभावना है।
पहले आओ-पहले पाओ स्कीम में शामिल हुआ लाभ
UPAVP ने जवानों के लिए यह राहत FCFS (पहले आओ–पहले पाओ) आधारित रिक्त फ्लैट बुकिंग योजना में शामिल की है। इस समय उत्तर प्रदेश की विभिन्न आवासीय योजनाओं में उपलब्ध फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है, जहां 1BHK से लेकर 4BHK तक के विकल्प मौजूद हैं। परिषद के मुताबिक सामान्य आवेदकों को भी 15% तक की छूट दी जा रही है, लेकिन सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए यह छूट 20% तक बढ़ा दी गई है।
ऐसे करें आवेदन: पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
जो जवान या पूर्व सैनिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेहद आसान तरीके से आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट upavp.in पर लॉगिन करने के बाद FCFS (First Come First Serve) सेक्शन खोलें यहीं सशस्त्र बल/अर्धसैनिक बलों के लिए अलग विशेष लिंक उपलब्ध है। पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन रखी गई है, जिसमें पंजीकरण से लेकर दस्तावेज अपलोड और भुगतान तक हर कदम एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरा किया जा सकता है। UP News
UP News : उत्तर प्रदेश में सेना और अर्द्धसैनिक बलों के सेवारत व सेवानिवृत्त जवानों के लिए घर का सपना अब पहले से ज्यादा आसान होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने अपने आवासीय प्रोजेक्ट्स में फ्लैट बुकिंग पर जवानों को 20% तक की विशेष छूट देने का अहम फैसला लिया है। परिषद की बैठक में मंजूर इस निर्णय से यूपी में तैनात जवानों के साथ-साथ पूर्व सैनिकों को भी कम कीमत में सम्मानजनक और सुरक्षित आवास मिल सकेगा।
उत्तर प्रदेश में जवानों को 20% स्पेशल डिस्काउंट
UPAVP के मुताबिक जवानों को मिलने वाली यह विशेष छूट बुकिंग के वक्त ही सीधे लागू होगी यानी फ्लैट बुक कराते ही कीमत में तुरंत राहत मिल जाएगी। परिषद का कहना है कि इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में रहने वाले या उत्तर प्रदेश से जुड़े सेवारत व सेवानिवृत्त जवानों और उनके परिवारों को सम्मानजनक व किफायती आवास उपलब्ध कराना है। भुगतान व्यवस्था में भी परिषद ने बड़ा प्रोत्साहन रखा है। यदि आवंटन के बाद 60 दिनों के भीतर पूरा भुगतान कर दिया जाता है, तो अतिरिक्त लाभ के तौर पर अलग से 20% तक की छूट भी मिल सकती है। साफ है, यूपी में समय पर भुगतान करने वाले जवानों को दोहरा फायदा मिलने की संभावना है।
पहले आओ-पहले पाओ स्कीम में शामिल हुआ लाभ
UPAVP ने जवानों के लिए यह राहत FCFS (पहले आओ–पहले पाओ) आधारित रिक्त फ्लैट बुकिंग योजना में शामिल की है। इस समय उत्तर प्रदेश की विभिन्न आवासीय योजनाओं में उपलब्ध फ्लैटों की ऑनलाइन बुकिंग जारी है, जहां 1BHK से लेकर 4BHK तक के विकल्प मौजूद हैं। परिषद के मुताबिक सामान्य आवेदकों को भी 15% तक की छूट दी जा रही है, लेकिन सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों के सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए यह छूट 20% तक बढ़ा दी गई है।
ऐसे करें आवेदन: पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन
जो जवान या पूर्व सैनिक इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, वे उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बेहद आसान तरीके से आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट upavp.in पर लॉगिन करने के बाद FCFS (First Come First Serve) सेक्शन खोलें यहीं सशस्त्र बल/अर्धसैनिक बलों के लिए अलग विशेष लिंक उपलब्ध है। पूरी प्रक्रिया 100% ऑनलाइन रखी गई है, जिसमें पंजीकरण से लेकर दस्तावेज अपलोड और भुगतान तक हर कदम एक ही प्लेटफॉर्म पर पूरा किया जा सकता है। UP News












