Thursday, 5 December 2024

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया खास न्यौता

UP News : उत्तर प्रदेश में दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने वाला है। उत्तर प्रदेश के इस खास आयोजन…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया खास न्यौता

UP News : उत्तर प्रदेश में दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन होने वाला है। उत्तर प्रदेश के इस खास आयोजन में 50 करोड़ मेहमान आने वाले हैं। उत्तर प्रदेश के इस खास आयोजन के मुख्य अतिथि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी होंगे। रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  PM मोदी को उत्तर प्रदेश के इस खास आयोजन का निमंत्रण दिया है। हम आपको विस्तार से बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश का यह खास आयोजन क्या है?

उत्तर प्रदेश में लगने वाला है महाकुंभ का मेला

जी हां उत्तर प्रदेश में महाकुंभ का मेला लगने वाला है। महाकुंभ का यह मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला होगा। महाकुंभ के मेले में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। पीएम…. मोदी को यह आमंत्रण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से दिया है। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उत्तर प्रदेश के CM योगी ने उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के मेले में आने का निमंत्रण दिया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निमंत्रण को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वीकार कर लिया है।

UP News :

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 14 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा महाकुंभ

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में महाकुंभ-2025 का आयोजन होने वाला है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ-2025 का आयोजन 14 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुमान लगा लिया है कि उत्तर प्रदेश के महाकुंभ मेले में 50 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में स्नान करने आने वाले हैं। इन 50 करोड़ मेहमानों में देश तथा विदेश के मेहमान शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने 50 करोड़ मेहमानों के स्वागत के लिए सभी तैयारियां तेज कर दी हैं। पूरे महाकुंभ मेला क्षेत्र को नशा मुक्त तथा नो मीट जोन घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने स्तर से पूरी दुनिया में महाकुंभ मेले का प्रचार तथा प्रसार करने की योजना भी बनाई है।

कुंभ की सुरक्षा के कड़े इंतजाम

उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेले की सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं। कुंभ मेले को जिला प्रशासन की तरह संचालित किया जाएगा। जिले स्तर की तरह ही मेले की सुरक्षा व्यवस्था SSP के जिम्मे रहेगी। SSP मेला DIG तथा IG के निर्देश पर काम करेंगे। इसी के साथ-साथ कुंभ में पुलिस वालों की डयूटी बहुत सोच-समझकर लगाई जाएगी। यह तय किया गया है कि प्रयागराज महाकुंभ में शराब पीने वाले और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों की ने की कुर्क ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी।

UP News :

डीजीपी मुख्यालय ने सभी कमिश्नरेट और रेंज से प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल के संबंध में इसका विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही कहा है कि उनकी सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छी होना चाहिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की आयु सीमा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिया है। महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होती चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए। ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी है। साथ ही वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए। पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्तूबर, दूसरे के लिए 10 नवंबर और तीसरे के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश’ दिया है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा है।

जूना अखाड़े ने कर दिया महाकुंभ मेले का श्रीगणेश

इस बीच संतों के प्रसिद्ध अखाड़े के रूप में विख्यात जूना अखाड़े ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के मेले का विधिवत श्रीगणेश कर दिया है। जूना अखाड़े ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ महाकुंभ के आयोजन का श्रीगणेश किया है। प्रबिसि नगर कीजे सब काजा/हृदय राखि कौसलपुर राजा…। संत तुलसी दास की रचित राम चरित मानस की इस चौपाई के अनुसार किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत यदि अपने हृदय में प्रभु श्रीराम और माता सीता को रख कर करते हैं, तो वह अवश्य लोकमंगलकारी हो जाता है। संन्यासियों के सबसे बड़े पंच दशनाम जूना अखाड़े के संतों ने रविवार को मानस की इसी चौपाई के सूक्त वाक्य के साथ महाकुंभ-2025 के लिए नौ किमी लंबी शोभायात्रा निकालकर नगर प्रवेश किया। सुसज्जित रथों, बग्घियों और घोड़ों पर सवार को संन्यासी बाजे-गाजे के साथ निकले तो वह झलक पाने के लिए सड़कों की पटरियों से लेकर छतों-बारजों तक बच्चों-महिलाओं, युवाओं की भीड़ लग गई। UP News

क्या आप जानते हैं भारत की पहली कलर फिल्म कौन सी थी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post