Tuesday, 16 April 2024

Uttar Pradesh: काव्य संग्रह ‘नीलिमा’ का हुआ भव्य विमोचन, काव्य गोष्ठी आयोजित

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता सुरेश कुमार सिंह ‘तृषित’ के काव्य…

Uttar Pradesh: काव्य संग्रह ‘नीलिमा’ का हुआ भव्य विमोचन, काव्य गोष्ठी आयोजित

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता सुरेश कुमार सिंह ‘तृषित’ के काव्य संग्रह ‘नीलिमा’ का विमोचन किया गया। इस दौरान पुस्तक समीक्षा और एक काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया।

Uttar Pradesh News

प्रतापगढ़ के सिप्तैन रोड चौक स्थित तृषित आवास में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वर्गीय लाल सुरेश प्रताप सिंह ‘तृषित’ के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रताप सिंह ने कहा कि श्री तृषित जी ने सदैव साहित्य और समाज हित में काम किया। उनकी पहचान हमेशा समाज को नई दिशा देने में प्रयासरत एक चिंतक के रूप में बनी रहेगी। उनकी स्मृतियों को पिरोकर जो एक पुस्तक का रूप दिया गया, यह बेहद सराहनीय और जनपद के लिए गौरव का विषय है। विशिष्ट अतिथि अम्मा साहेब ट्रस्ट के ट्रस्टी आनन्द मोहन ओझा ने तृषित जी को उच्च कोटि का कवि -चिंतक बताते हुए कहा कि श्री तृषित जी का साहित्य के प्रति लगाव और योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादाई साबित होगा।

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

कार्यक्रम की अगली कड़ी में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कवि अशोक अग्रहरि, अशोक सिंह, सुरेश अकेला, गुरु बचन सिंह बाघ, कृष्ण लाल श्रीवास्तव, अभिमन्यु पाण्डेय ‘आदित्य’, डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न’, सुरेश नारायण दुबे व्योम इत्यादि ने काव्य पाठ करके समारोह को बुलंदी पर पहुंचाया। इस दौरान पूरा सदन तालियों से गुंजायमान हो गया। इस अवसर पर अनेक विभूतियों को तृषित स्मृति सम्मान से नवाजा गया उनमें पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह, साहित्यकार डॉ. दयाराम मौर्य ‘रत्न’, जिला बार एसोसिएशन प्रतापगढ़ के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता जयनारायण सिंह, काव्य संग्रह के संपादक अभिमन्यु पाण्डेय ‘आदित्य’ यज्ञनारायण सिंह प्रमुख रहे।

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक हरिप्रताप सिंह और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता जय नारायण सिंह उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य ‘रत्न’, यज्ञ नारायण सिंह, आनन्द मोहन ओझा और वरिष्ठ पत्रकार व काव्य संग्रह के संपादक अभिमन्यु पाण्डेय ने मंच की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी लाल उर्मिला प्रताप सिंह तथा संचालन कवि सुरेश नारायण दुबे व्योम ने किया।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में कवि तृषित जी के बड़े पुत्र लाल चन्द्रधर सिंह ‘गगन’ ने अतिथियों का स्वागत किया। आभार छोटे पुत्र इंदुधर सिंह पुनीत ने प्रकट किया। स्वतंत्र कवि मण्डल के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि तृषित जी उदार व्यक्तित्व के धनी थे। समारोह में तृषित परिवार के सदस्य -संबंधी, समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Shraddha murder case: आज से शुरु होगी आफताब के नार्को टेस्ट की प्रक्रिया

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post