UP News : आधी रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप, दो साल बाद लिया छेड़छाड़ का विरोध करने का बदला

06 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 JUL 2023 08:25 AM
bookmark

UP News : गोरखपुर में बदमाशों ने एक युवक पर फॉयरिंग की। लेकिन बदमाशों का निशाना चूक गया और गोली युवक को न लगकर उसके पड़ोसी को लग गई, जो उस वक्त उस रास्ते से गुजर रहा था। जिसे गोली लगी वह भी वहीं का रहने वाला है। गोली लगते ही युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। यह देख बदमाश वहां से भाग निकले।

UP News

घटना कोतवाली इलाके के दक्षिणी हुमांयुपुर में रविवार की देर रात की है। वहीं, पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर चलाए जाने की बात सामने आ रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल शुरू कर दी। बाद में SP सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई भी मौके पर पहुंच गए। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रेफर कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

बहन से करता था छेड़खानी

कोतवाली इलाके के हुमांयुपुर दक्षिणी के रहने वाले प्रिंस कुशवाहा ने बताया, ''मेरी बहन ढाई- तीन साल पहले सिलाई सीखने जाती थी। वहीं रास्ते में पड़ने साहिल कनौजिया नाम का युवक भी पढ़ता था। साहिल जो तिवारीपुर इलाके के माधोपुर का रहने वाला है। वह अक्सर मेरी बहन के साथ छेड़छाड़ करता था। जिसको लेकर उस समय विवाद भी हुआ था। मामला उस समय शांत हो गया था। लेकिन आज रविवार को हम सड़क पर खड़े थे तभी साहिल कनौजिया, अमन साहनी, आनंद साहनी वसीम अन्य युवक दो बाइक से आए और हमसे मारपीट करने लगे।

गोली चलाकर फरार हो गए हमलावर

प्रिंस ने पुलिस को बताया, ''इसी दौरान उन्होंने असलहा निकाल लिया जिसे देखकर मैं भागने लगा। इसी बीच उन्होंने असलहे से फायर कर दिया। लेकिन मैं बच गया और वहां से गुजर रहे माखन यादव को गोली लग गई। गोली चलाने के बाद हमलावर जो दुर्गाबाड़ी की तरफ से आए थे। वह गंगेज की तरफ फरार हो गए।''

घायल माखन को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मामला गंभीर देख कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल पुलिस भारी फोर्स घटनास्थल पहुंच गई और छानबीन शुरू कर दी। UP News

Noida News : सरकार को करोड़ों का चूना लगाने वाला एक और शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rampur Azam Khan Breaking : सपा नेता आज़म खान को दो साल की सज़ा

Azam khan
Rampur Azam Khan Breaking
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 JUL 2023 02:34 PM
bookmark
Rampur Azam Khan Breaking :  रामपुर; सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. कुछ दिनों पूर्व ही जेल से बाहर आए आजम खान फिर से एक मामले में दोषी करार दिए गए हैं और उन्हे  दो साल की सज़ा सुनाई गई है। . रामपुर की MP/MLA कोर्ट में आजम खान के भड़काऊ भाषण वाले केस में यह सज़ा सुनायी है । आजम खां पर आरोप है कि 18 अप्रेल 2019 को धमारा गांव में जनसभा के दौरान उन्होंने संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। उसके बाद एडीओ सहकारिता अनिल चौहान ने शहजादनगर में आजम खां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की और सुनवाई के बाद शनिवार को आजम खां को नफरती भाषण मामले में दोषी करार दिया है

Rampur Azam Khan Breaking : सपा नेता आज़म खान को दो साल की सज़ा  

सपा नेता आजम खान ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था. इसको लेकर रामपुर के शहजाद नगर थाने में केस दर्ज हुआ था. मामले की सुनवाई एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट द्वारा उन्हें दोषी ठहराया गया और कोर्ट ने उन्हे दो साल की सज़ा सुनाई  है . हालांकि, इस आदेश के खिलाफ वह हाई कोर्ट जा सकते हैंRampur Azam Khan Breaking :  .

राजनीति में उतरने को बेताब हैं अमिताभ बच्चन के पुत्र अभिषेक बच्चन, यूपी से लड़ना है चुनाव

 
अगली खबर पढ़ें

SDM Jyoti Maurya के पति को धमकी देना पड़ा भारी, कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड

26 7
SDM Jyoti Maurya
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 JUL 2023 06:02 PM
bookmark

SDM Jyoti Maurya : उत्तर प्रदेश से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। एसडीएम ज्योति मौर्या केस में ज्योति के पति आलोक को धमकी देना होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को भारी पड़ गया है। बुधवार की शाम मनीष दुबे को संस्पैंड कर दिया गया है।

SDM Jyoti Maurya

आपको बता दें कि शासन से विभागीय कार्रवाई की संस्तुति मिलते ही डीजी होमगार्ड विजय कुमार ने महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड किया गया है। मनीष दुबे डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य की जांच में दोषी पाए गए थे। डीजी होमगार्ड ने अपनी रिपोर्ट मंगलवार को शासन को भेज दी थी और साथ ही निलंबन और विभागीय कार्रवाई की सिफारिश की थी।

आपको बता दें कि एसडीएम ज्योति मौर्या मामले में मनीष दुबे का निलंबन हुआ है। आरोप है कि मनीष दुबे ने PCS प्रेमिका ज्योति मौर्या के सफाईकर्मी पति को को धमकी दी थी। वहीं मनीष दुबे पर महिला होमगार्ड ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अमरोहा तैनाती के दौरान महिला को परेशान किया था, गलत नियत के चलते दबाव बनाने का आरोप लगा था। सभी आरोपों की जांच के बाद मनीष दुबे सस्पेंड कर दिया गया है।

शासन से संस्तुति पर हुई कार्यवाही

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश होम गार्ड के डीजी विजय कुमार ने एसडीएम ज्योति मौर्या के मामले पर कहा कि डीआईजी होम गार्ड प्रयागराज ने जांच के बाद भौतिक साक्ष्य एकत्र किए। इनके आधार पर हमने मनीष दुबे को निलंबित करने और उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू करने का आदेश दिया है। मनीष दुबे गाजियाबाद में होम गार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात थे। वहीं एसडीएम ज्योति मार्या से प्रेम प्रसंग का मामला सामने आने और सफाईकर्मी पति की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद उनका तबादला महोबा किया गया था। जांच में उन्हें विभाग की छवि खराब करने का भी जिम्मेदार पाया गया।

SDM Jyoti Maurya - होटल में पकड़े गए थे मनीष और ज्योति

बता दें, एसडीएम ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्या ने मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगाए लगाते हुए दोनों में अफेयर की बात कही थी। आलोक ने कहा था कि पत्नी पर शक होने पर ज्योति को मनीष के साथ होटल के कमरे में रंगेहाथ पकड़ा था। आलोक मौर्या का यह भी आरोप था कि ज्योति और मनीष ने उसे मारने की साजिश रची। आलोक ने विभाग के उच्च अधिकारियों को व्हाट्सएप चैट और कई कॉल रिकॉर्डिंग भी साक्ष्य के रूप में दी हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि फोरेंसिक जांच में ये साक्ष्य सही पाए गए हैं।

Greater Noida News : न पार्कों की सफाई न पेड़ों की छंटाई, नाराज हुई ACEO

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।