Tuesday, 5 December 2023

हापुड़ की फ़ेमस दुकान पर समोसे में छिपकली निकलने का आरोप

Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर एक…

हापुड़ की फ़ेमस दुकान पर समोसे में छिपकली निकलने का आरोप

Uttar Pradesh News उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ पर एक दुकान के समोसे में छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। एक फ़ेमस समोसे वाले की दुकान पर समोसे में छिपकली निकलने के आरोप से हड़कंप मच गया। पीड़ित का कहना है कि उसने अपने परिवार के लिए समोसे लिए थे और उन्ही समोसे में छिपकली निकली है।

समोसे में छिपकली निकलने का आरोप

मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एक फ़ेमस समोसे वाले की दुकान का है। यहाँ पर एक व्यक्ति ने फ़ेमस दुकान के समोसे में छिपकली निकलने का आरोप लगाया। व्यक्ति के मुताबिक़ जैसे ही उसने देखा तो वह हैरान रह गया। छिपकली मिलने की घटना आग की तरह पूरे इलाक़े में फैल गई। मोहल्ला न्यू आर्य नगर निवासी एक व्यक्ति ने फ़ेमस मिठाई और समोसे की दुकान से समोसे ख़रीदे थे। व्यक्ति समोसे लेकर घर पहुँचा। जब समोसे खाने बैठे तो देखा कि उसमें छिपकली है। परिवार का आरोप है के समोसे में छिपकली पाई गई है। परिवार के सदस्य दुकान पर पहुँच कर हंगामा करने लगे। कुछ ही देर में लोगों की भीड़ भी एकत्रित हो गई। समोसा खाने से परिवार की एक युवती की हालत भी ख़राब हो गई जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती     कराया है।

Uttar Pradesh News in hindi 

दुकानदार ने आरोपों को बताया झूठा

दुकान संचालक का कहना है कि समोसे में छिपकली नहीं पाई गई है। कई बार समोसा बनाते हुए पिट्टी भर जाती है। परिवार को भ्रम हुआ है कि समोसे में छिपकली है। समोसे में छिपकली होने का सवाल ही नहीं उठता। इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को भी लगी। पुलिस ने पूरे मामले को शांत कराया। सूचना खाद्य विभाग की टीम को भी दी गई है। अब पूरा मामला पुलिस की निगरानी में है।

यीडा की मिक्‍स लैंड यूज योजना में दो बड़ी कंपनियां करेंगी निवेश, बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Advertisement

Related Post