Sunday, 22 June 2025

‘अब की बार 400 पार’ नारे के साथ चुनावी धार देने में जुटी बीजेपी

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

‘अब की बार 400 पार’ नारे के साथ चुनावी धार देने में जुटी बीजेपी

Uttar Pradesh News : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। ‘अब की बार 400 के पार’ नारे के साथ 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने बुधवार को लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में अहम बैठक बुलाई है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में यूपी के सभी जिलाध्यक्ष को बुलाया गया है। इसके साथ ही सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, सभी मोर्चों के पदाधिकारी भी इस बड़ी बैठक में शामिल हुए हैं। बता दें कि बीजेपी दो चरणों में बुधवार की इस महत्वपूर्ण मीटिंग को कर रही है।

2019 में बीजेपी ने जीती थीं 62 सीटें

लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी पर खास फोकस है। क्योंकि लोकसभा में सबसे ज्यादा सीटें (80) यूपी से हैं, लोकसभा के पिछले दो चुनावों में यूपी में बीजेपी को बड़ी सफलता हासिल हुई थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को यूपी में 64 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। इनमें से 62 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने यूपी में 73 सीटों पर जीत हासिल की थी। जिनमें से 71 सीटें अकेले बीजेपी ने जीती थी। हालांकि बीजेपी ने विपक्ष को कड़ी चुनौती देते हुए इस बार यूपी में पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

Uttar Pradesh News in hindi

पीएम भी कर चुके बैठक

बता दें कि इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने भी प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं क्षेत्र के संयोजकों, सह-संयोजकों की संगठनात्मक बैठक ली। जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक, प्रदेश महामंत्री संजय राय, सभी विभाग एवं प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री शंकर गिरी भी उपस्थित रहे थे। वहीं बीते 23 दिसम्बर को पीएम मोदी की अध्यक्षता में दो दिवसीय बैठक की गई थी। इसमें केंद्रीय नेतृत्व ने इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा एक साथ चुनाव लड़ने के प्रयासों के मद्देनजर लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की थी।

कोहरे का तांडव: यूपी में आपस में भिड़ें 18 वाहन, 2 की मौत 26 घायल

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post