Tuesday, 3 December 2024

गौ तस्कर और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार

गौ तस्‍करी का धंधा काफी फल फूल रहा है। अवैध रूप से किए जा रहे इस धंधे पर बाकायदा रोक लगी हुई है। फि‍र भी मुनाफे के चक्‍कर में गौ तस्‍कर इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं

गौ तस्कर और पुलिस के बीच चली गोलियां, एक बदमाश गिरफ्तार, दूसरा फरार

Uttar Pradesh News गौ तस्‍करी का धंधा काफी फल फूल रहा है। अवैध रूप से किए जा रहे इस धंधे पर बाकायदा रोक लगी हुई है। फि‍र भी मुनाफे के चक्‍कर में गौ तस्‍कर इस धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजी घटना में बादलपुर थाना पुलिस व गौ तस्करों के बीच गुरुवार रात अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाइक सवार एक गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

गौ तसकरों के आने की पुलिस को मिली थी सूचना

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को अपने सूत्रों से सूचना मिली थी कि दो गौ तस्कर अंबुजा सीमेंट कंपनी के पास आने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उसी दौरान पुलिस को एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए नजर आए। उसके बाद पुलिस ने बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि बाइक सवारों ने रुकने की जगह फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया।

Uttar Pradesh News in hindi

पकड़े गए बदमाश से हथियार भी हुए बरामद

तस्‍करी के धंधे में लिप्‍त इस पकड़े गए बदमाश की पहचान पुलिस ने गोदी सलाई थाना हापुड़ के रूप में की है। जबकि उसका दूसरा साथ अफजाल अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है। जिसकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है। पकड़े गए बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा दो कारतूस, बोरा तथा दो चाकू बरामद किए हैं।

खुशखबरी : बोटेनिकल गार्डन से जुड़ेगा नोएडा सेक्टर 142 का मेट्रो स्टेशन, तैयार की गई DPR

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post