Site icon चेतना मंच

Uttar Pradesh News मतगणना तक चुप रहें किसान : राकेश टिकैत

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News मुजफ्फरनगर: (Uttar Pradesh News) भारतीय किसान यूनियन(BKU) के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने किसानों से मतगणना (Uttar Pradesh News) तक चुप रहने की बात कही है। कहा कि मतगणना समाप्त होने के बाद देखेंगे कि क्या करना है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अभी तक अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है इसलिए आप तैयार रहे और गांव गांव जाकर संगठन को और मजबूत बनाये क्योंकि सरकार और बहुत से नए कानून और किसान विरोधी नीति लेकर आ रही है।

Uttar Pradesh News

मुजफ्फरनगर के सिसौली में आयोजित मासिक किसान पंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि संगठन के अंदर कुछ खामियां हैं, जिन्हें वह दूर कर लें। हम तो संगठन की निस्वार्थ रूप से सेवा कर रहे हैं, करते रहेंगे। इस दौरान नरेश टिकैत ने जल बचाने का भी आह्वान किया। उन्होंने किसानों व आम नागरिकों से पानी खर्च करने की अपील करते हुए कहा कि हमें अपनी आगामी पीढ़ी के लिए जल बचाकर रखना है।

राकेश टिकैट ने कहा कि आगामी 17 मार्च की होली है। 10 मार्च के परिणाम यह तय करेंगे कि इस बार होली किसकी मन रही है। कहा कि 17 दिन बाद चुनाव के परिणाम आ जाएंगे। 17 दिन चुप रहो। उसके बाद देखेंगे कि हमें क्या करना है। जिस तरह से 14 दिन की जेल हो जाती है, उसी प्रकार 17 दिन की शांति और कर लो। उन्होंने किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि हरियाणा के मुकाबले यूपी में 12 गुना बिजली का रेट है। हरियाणा में बिजली रेट 15 रुपये हार्स पावर है। हमारे यहां 175 रुपये है। ऐसा नहीं होना चाहिए।

Exit mobile version